कोरबा (BCC NEWS 24): आरबीएसके (चिरायु )कार्यक्रम के अंतर्गत सामु.स्वा.केन्द्र कटघोरा में 17 जनवरी को प्रातः 10 बजे से श्री सत्य सांई संजीवनी हॉस्पीटल रायपुर के हृदय रोग विशेषज्ञों के द्वारा सीएचडी (गंभीर जन्मजात हृदय दोष) स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया है। कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि जिन अभिभावकों के बच्चों को हृदय संबंधी कोई परेशानी हो तो वे उक्त शिविर में पहूंचकर अपने बच्चों का निःशुल्क जॉंच करावे तथा समस्त आरबीएसके (चिरायु) टीम को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विकासखण्ड के संभावित सीएचडी (गंभीर जन्मजात हृदय दोष) मरीजों को सामु.स्वा.केन्द्र कटघोरा में जॉंच हेतु लेकर आना सुनिश्चित करें।
(Bureau Chief, Korba)