
- नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आयोजित श्रीरामलीला व दशहरा उत्सव मेला का हुआ भव्य शुभारंभ
- उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने भव्य आतिशबाजी के बीच श्रीराम दरबार में दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम शुभारंभ
कोरबा (BCC NEWS 24): उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कोरबा के घंटाघर स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर मैदान में श्रीरामलीला व दशहरा उत्सव मेला के शुभारंभ अवसर पर कहा कि श्रीरामचरित मानस एवं रामलीला जीवन की सम्पूर्ण पाठशाला हैं, भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित आदर्शो को आत्मसात कर जनकल्याण के मार्ग पर बढ़ना मनुष्य का परम धर्म है। उन्होने कहा कि रामलीला का मंचन केवल धर्म की शिक्षा देना ही नहीं, बल्कि यह मनुष्य के सम्पूर्ण जीवन की पाठशाला है, जो हमें सही अर्थो में जीवन जीने की शिक्षा देती है। ओपन थियेटर मैदान में आज श्रीरामलीला व दशहरा उत्सव के भव्य आयोजन का शुभारंभ प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के द्वारा किया गया, मंत्री श्री देवांगन ने भव्य आतिशबाजी के बीच श्रीराम दरबार में दीप प्रज्जवलन कर आयोजन का विधिवत शुभारंभ कराया। इस मौके पर मंत्री श्री देवांगन ने भारी संख्या में उपस्थित नागरिकबंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब धरती पर अन्याय व अधर्म बढ़ता है, भगवान मानव रूप में अवतरित होकर अन्याय व अधर्म का सम्पूर्ण विनाश करते हैं। उन्होने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी को हमारी धर्म व संस्कृति से भलीभांति परिचित होना चाहिए, उन्हें अपने सनातन धर्म का ज्ञान मिलना चाहिए, यह अत्यंत जरूरी है।
मंत्री श्री देवांगन ने इस मौके पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत एवं आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित निगम के जनप्रतिनिधियों, पार्षदों व निगम की सम्पूर्ण टीम एवं आयोजन में अपना सहयोग प्रदान करने वाले आयोजन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को इस भव्य आयोजन के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करने वाले विद्याभारती मध्यक्षेत्र उपाध्यक्ष श्री जुड़ावन सिंह ठाकुर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि संस्कृति को चलायेमान रखने वाला थियेटर आज सूना होता जा रहा है, जिसे जीवंत रखना जरूरी है, हमारी सामाजिक, पारिवारिक व सांस्कृतिक चेतना को जगाए रखने के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक है, निश्चित रूप से नगर निगम द्वारा यह भव्य आयोजन किया गया है, जिसके लिए मैं महापौर, आयुक्त सहित समस्त टीम को बधाई व साधुवाद देता हूॅं।

इस मौके पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि नौजवान पीढ़ी एवं बच्चों को भगवान श्रीराम की जीवनलीला व अपनी प्राचीन संस्कृति से परिचय कराने के लिए यह आयोजन रखा गया है, उन्होने कहा कि मेरा मन प्रफुल्लित है कि प्रभु श्रीराम की महान कृपा से भव्य रामलीला व दशहरा उत्सव के इस पवित्र आयोजन का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है, प्रभु श्रीराम ने अपने जीवन चरित्र के माध्यम से समाज के सामने जो महान आदर्श स्थापित किए थे, उन्होने समाज को एक सूत्र में बांधे रखने का कार्य किया, भाई के साथ भाई का संबंध, पिता के साथ पुत्र का संबंध, पुत्र के साथ पिता का संबंध, मित्र का मित्र के साथ संबंध, राजा का प्रजा के साथ संबंध, किस तरह का होना चाहिए, उनकी मर्यादाएॅं क्या होनी चाहिए, इन सबके विराट दर्शन हमें प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र में हर कदम पर मिल जाते हैं, और इसीलिए प्रभु श्रीराम मर्यादा पुरूषोत्तम भी कहलाए हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के जीवन चरित्र का एक अंश भी अगर हम आत्मसात कर लें, तो हमारा मानव जीवन सफल हो जाएगा।

उन्होने कहा कि यह बहुत ही सुंदर आयोजन रखा गया है, जिसके लिए मैं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के प्रेरणा व महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की पहल का स्वागत करता हॅू, उन्हें साधुवाद देता हूॅं। इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने उपस्थित अतिथियों, श्रद्धालुओं व आमजनमानस का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की रामलीला के इस आयोजन में मैं आप सभी का स्वागत करता हूॅं, उन्होने कहा कि हमारी राज्य सरकार श्रवण कुमार बनकर प्रदेश के वरिष्ठजनों को तीर्थयात्रा व श्रीरामलला के दर्शन करा रही है। उन्होने कहा कि उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन की प्रेरणा व महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की विशेष पहल पर यह सुंदर आयोजन किया गया है।
पुष्पवाटिका प्रसंग, धनुष यज्ञ सहित विविध प्रसंगों का हुआ मंचन
आज भव्य रामलीला व दशहरा उत्सव के शुभारंभ दिवस पर पुष्पवाटिका प्रसंग, धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद, रामतिलक प्रसंग, मंथरा कैकेई संवाद आदि प्रसंगों का सुंदर मंचन किया गया, वहीं 29 सितम्बर को रामबन गमन, केंवट प्रसंग, दशरथ देवलोक गमन, भरत मिलाप, 30 सितम्बर को पंचवटी प्रसंग, सीताहरण, राम हनुमान मिलन, राम सुग्रीव मैत्री, बाली वध, अशोक वाटिका प्रसंग एवं लंका दहन, 01 अक्टूबर को सेतुबंध, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ रावण वध व राज्याभिषेक तथा अंतिम दिवस 02 अक्टूबर को लेजर शो में रामायण प्रदर्शन, आतिशबाजी एवं रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
आज शुभारंभ अवसर पर विद्याभारती मध्यक्षेत्र उपाध्यक्ष जुड़ावन सिंह ठाकुर के साथ ही सहसंगठन मंत्री मध्यक्षेत्र एवं भारतीय लोककला प्रमुख बीरबल सिंह, कोरबा सह विभाग संघ चालक किशोर बुटोलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, निगम के सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय सदस्य एवं ट्रस्टी गुजराती समाज नानजीभाई पटेल, अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी रामसिंह अग्रवाल, सचिव संचालन समिति अशोक चावलानी, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, देवेन्द्र पाण्डेय, रितु चौरसिया, चन्द्रकिशोर श्रीवास्तव, वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र देवांगन, एम.आई.सी.सदस्य हितानंद अग्रवाल, वार्ड पार्षद पंकज देवांगन, चन्द्रमासिंह राजपूत, ठाकुर अवधेश सिंह, डॉ.राजीव सिंह, अजय विश्वकर्मा, बृजकिशोर तिवारी, रूखमणी नायर, विनोद अग्रवाल, वैशाली रत्नपारखी, अपर आयुक्त विनय मिश्रा, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अखिलेश शुक्ला व पवन वर्मा, राकेश मिश्रा, सूर्यप्रकाश पाण्डेय सहित निगम के मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण, निगम के अधिकारी कर्मचारीगण व काफी संख्या में नागरिकबंधु उपस्थित थे।

(Bureau Chief, Korba)