
कोरबा (BCC NEWS 24): जिले की जीवनदायिनी हसदेव नदी आज प्रदूषण, अव्यवस्था और उपेक्षा का शिकार हो चुकी है। इसे फिर से संरक्षित, स्वच्छ और सौंदर्यपूर्ण बनाने के उद्देश्य से नमामि हसदेव सेवा समिति द्वारा प्रत्येक मास की पूर्णिमा को माँ सर्वमंगला घाट कोरबा पर हसदेव आरती की जाती है। इसी क्रम में श्रावण पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 9 अगस्त 2025 को सायं 5 बजे माँ सर्वमंगला घाट कोरबा पर आयोजित हसदेव आरती में मुख्य यजमान के रूप में ठाकुर जुड़ावन सिंह, उपाध्यक्ष, विद्या भारती (मध्य क्षेत्र) एवं विशिष्ट यजमान के रूप में नान्हीदास दीवान, प्रांताध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ और डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, अध्यक्ष, आयुष मेडिकल एसोसिएशन, कोरबा शामिल हुए।

नमामि हसदेव सेवा समिति द्वारा कोरबा जिले की जीवनदायिनी हसदेव नदी के प्रदूषण को कम करने, संरक्षण करने और तट के सौंदर्यीकरण के लिये दर्री बांध से कुदुरमाल पुल तक हसदेव नदी के दोनों किनारों पर रिवर फ्रंट का निर्माण करवाने हेतु, श्रावण पूर्णिमा 9 अगस्त 2025 से आश्विन पूर्णिमा 7 अक्टूबर 2025 तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जिसका शुभारंभ हसदेव तट माँ सर्वमंगला घाट पर ठाकुर जुड़ावन सिंह (उपाध्यक्ष, विद्या भारती, मध्य क्षेत्र), नान्हीदास दीवान (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ) और डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा (अध्यक्ष, आयुष मेडिकल एसोसिएशन, कोरबा) ने हस्ताक्षर कर किया।

(Bureau Chief, Korba)