Tuesday, July 1, 2025

KORBA : सुशासन तिहार अंतर्गत ग्राम कोरबी और माखनपुर में समाधान शिविर 13 मई को

कोरबा (BCC NEWS 24): सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण अन्तर्गत जिले के विकासखंडों के क्लस्टर ग्रामों में समाधान शिविर आयोजन कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी दी  जा रही है। इसी कड़ी में  13 मई  को विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम कोरबी कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत कोरबी, सरमा, तनेरा, पुटीपखना, हरदेवा, पाली, बुढ़ापारा, कुल्हड़िया, खम्हारमुड़ा, झिनपुरी और मिसिया हेतु  शासकीय हाई स्कूल कोरबी में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 13 मई को ही विकासखंड पाली के ग्राम माखनपुर कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत माखनपुर, बनबांधा, सेंद्रीपाली, कपोट, रंगोले, बांधाखार, नुनेरा, धौराभांठा, करतली और डूमरकछार हेतु  हाई स्कूल ग्राउंड माखनपुर में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img