Monday, June 16, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : सुशासन तिहार अंतर्गत ग्राम तुमान और सिरमिना में समाधान शिविर...

KORBA : सुशासन तिहार अंतर्गत ग्राम तुमान और सिरमिना में समाधान शिविर कल

कोरबा (BCC NEWS 24): सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण अन्तर्गत जिले के विकासखंडों के क्लस्टर ग्रामों में समाधान शिविर आयोजन कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी दी  जा रही है। इसी कड़ी में  15 मई गुरूवार को विकासखंड करतला के ग्राम तुमान कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत तुमान, औराई, चिकनीपाली, दादरकला, ढोढ़ातराई, फत्तेगंज, गाड़ापाली, गिधौरी, जुनवानी, लबेद, लीमडीह, पकरिया, पठियापाली, और सुपातराई हेतु  हायर सेकेण्डरी स्कूल तुमान में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम सिरमिना कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत सिरमिना, छिंदिया, अटारी, सिमगा, जामकछार, घोंसरा, नवापारा सि. और दुम्हामुड़ा हेतु शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिरमिना में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular