Tuesday, December 30, 2025

              KORBA : सुशासन तिहार 2025 के तहत सिंघिया क्लस्टर में समाधान शिविर का हुआ आयोजन

              • ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

              कोरबा (BCC NEWS 24): सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में सिंघिया क्लस्टर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान और शासन की योजनाओं के लाभ को सीधे जनता तक पहुंचाने का माध्यम बना। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पवन सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा की गरिमामयी उपस्थिति रही। श्रीमती माधुरी देवी सिंह तंवर, अध्यक्ष जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा, श्री प्रकाश चंद जाखड़, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, श्री तुलाराम भारद्वाज, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), एवं श्री जयप्रकाश डड़सेना, सीईओ जनपद पंचायत ने कार्यक्रम को संबोधित किया। शिविर में जनपद सदस्य श्रीमती सरस्वती डिक्सेना, श्री अक्षय कुमार गर्ग, श्री चतुरभुवन नायक, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, सचिव तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

              समाधान शिविर में क्लस्टर सिंघिया की ग्राम पंचायतें सिंघिया, लखनपुर, सुतर्रा, कोरबी, कापूबहरा, मलदा, नगोईबछेरा, बिनझरा, भांवर एवं बरतराई शामिल रहीं। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों की सुनवाई कर समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को खेल सामग्री (जूता, गेंद) व जाति प्रमाण पत्र, जनपद पंचायत द्वारा राशन कार्ड और जॉब कार्ड, कृषि विभाग द्वारा मोटर पंप, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। साथ ही किसानों को ऋण चेक का भी वितरण किया गया। समाधान शिविर में शासन की योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता के साथ ही शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित किया गया।


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार, कुनकुरी और मनोरा में पोषण पुनर्वास केन्द्र का किया शुभारंभ

                              सीएचसी फरसाबहार में निर्माणाधीन श्री सत्य साईं मातृत्व-शिशु चिकित्सालय...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का किया विमोचन

                              हाथी-मानव द्वंद रोकने में मददगार 6 वनकर्मी हुए सम्मानितरायपुर:...

                              रायपुर : जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल

                              मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिला प्रशासन, एसईसीएल एवं ईडीसीआईएल...

                              रायपुर : राजधानी दिल्ली में साहित्यिक परिचर्चा, विनोद कुमार शुक्ल को किया याद

                              साहित्यकारों से साहित्य उत्सवों की प्रासंगिकता पर भी संवादरायपुर...

                              Related Articles

                              Popular Categories