- 25 जून से नि:शुल्क पंजीयन शुरू
- राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 के प्रावधान व अभिभावकों की समस्या का होगा निराकरण
कोरबा (BCC NEWS 24): महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले नये छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों/पालकों के विभिन्न सवालों का उत्तर देनेे व उनकी समस्या का निराकरण करने के उद्देश्य से श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय
बांकीमोंगरा, कुसमुण्डा, एनटीपीसी-जेलगांव, बालको में प्रवेश हेल्प-डेस्क का गठन किया जा रहा है। अभिभावक या छात्र-छात्राएं 25 जून से सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक नि:शुल्क पंजीयन करा सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री सुनील जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 से राज्य के समस्त महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू कर दी गई है, जिसके तहत स्नातक चार वर्ष का होगा। साथ ही वार्षिक परीक्षाओं के स्थान पर सेमेस्टर पद्धति से वर्ष में दो बार परीक्षाएं होंगी। प्रथम वर्ष में प्रवेशित नियमित छात्रों के साथ ही स्वाध्यायी छात्रों को भी दो आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा देना अनिवार्य
होगा।
इसी प्रकार के अनेक प्रावधान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत किये गये है, ऐसे में महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले नये छात्रों तथा उनके पालकों की समस्याओं तथा सवालों के उत्तर देने के लिए श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय, दर्री रोड, कोरबा द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रवेश हेल्प डेस्क का गठन किया जा रहा है। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के
प्राचार्य श्री मनोज कुमार झा ने छात्रों तथा पालकों से निवेदन किया है कि वे 25 जून 2024 से 8 जुलाई 2024 के मध्य बांकीमोंगरा स्थित सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल, कुसमुण्डा स्थित आत्मानंद स्कूल, एनटीपीसी-जेलगांव के गवर्नमेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल, एवं बालको स्थित आदर्श बाल मंदिर, बस स्टेण्ड में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपस्थित होकर नि:शुल्क पंजीयन करा सकते है। उक्त हेल्प डेस्क के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की सारी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।
(Bureau Chief, Korba)