KORBA: कोरबा में बढ़ते सड़क हादसों पर रोक लगाने को लेकर एसपी संतोष सिंह बेहद गंभीर है। बुधवार रात को चेकिंग के लिए वे खुद सड़कों पर उतरे और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की। कोरबा शहर में इन दिनों रात्रिकालीन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि सबसे अधिक हादसे तेज रफ्तार और नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से होते हैं। एसपी संतोष सिंह ने कहा कि निजात अभियान चलाकर वाहन चालकों को हिदायत दी जा रही है। सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर एसपी ने चेकिंग की। सुनालिया चौक पर भी एसपी संतोष सिंह ने खुद गाड़ियों की जांच की। शहर के पावर हाउस रोड नहर चौक, सीएसईबी चौक, घंटाघर मार्ग, कोसाबाड़ी चौक पर पुलिस टीम ने गाड़ियों को रोका और एल्कोमीटर से ड्राइवरों की जांच की। नशे में पाए गए चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उनके वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए मामला कोर्ट में भेज दिया गया।
विभिन्न चौक-चौराहों पर की गई कार्रवाई।
एसपी ने कहा कि कुछ ही घंटों के भीतर सैकड़ों वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई को लेकर कुछ लोग पुलिस से बहस भी करते हुए नजर आए। एसपी संतोष सिंह ने कहा कि रात 9 बजे से कार्रवाई शुरू की गई। 1 घंटे के अंदर ही 50 से अधिक लोग अलग-अलग जगहों पर शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए। एसपी ने कहा कि 100 से अधिक दोपहिया वाहन नाबालिगों से जब्त कर यातायात थाने में खड़ा कराया गया है। इन वाहनों को छुड़ाने के लिए उनके अभिभावक सामने नहीं आ रहे हैं, क्योंकि कोर्ट ने भारी-भरकम जुर्माना तय किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अगर अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए देते हैं, तो FIR भी दर्ज किया जाएगा। एसपी ने बताया कि स्पीड रडार गन से ओव्हर स्पीड की जांच की जा रही है।
‘निजात अभियान’ के तहत कार्रवाई।
जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा चलाए जा रहे ‘निजात अभियान’ के तहत नशे की हालत में पकड़ाए गए दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। बुधवार देर रात जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्रों में चौक-चौराहे पर पुलिस दल मुस्तैद नजर आया। एसपी के साथ कार्रवाई के दौरान कोरबा सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी, कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा भी मौजूद रहे।