Friday, September 19, 2025

KORBA : स्पीड ब्रेकर ने ली बाइक सवार की जान, तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गई बाइक, बिजली के खंभे से टकराने से मौत

KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक किसी काम से कहीं जा रहा था, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। पूरा मामला रामपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद युवक को राहगीरों की मदद से कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक का नाम निश्चय राठौर है, जो बालको थाना क्षेत्र का निवासी था।

स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

खून से लथपथ पड़ा हुआ था

मृतक के परिजनों की माने तो वह खाना खाकर हाफ निकर में बाइक लेकर निकला हुआ था। उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि एक्सीडेंट हो गया है, जहां घटना स्थल पहुंचकर देखा तो खून से लथपथ पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रेकर काफी खतरनाक है, जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

खतरनाक ब्रेकर को हटाया जाना चाहिए

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ है, वह काफी बड़ा ब्रेकर है। कई बार हादसे भी हो चुके हैं। खासकर जो अनजान लोग हैं, वह उसकी चपेट में अक्सर आते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे खतरनाक ब्रेकर को हटाया जाना चाहिए, नहीं तो आने वाले समय में बड़ा हादसा हो सकता है।

पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाउद कुजूर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मुंगेली की तीन सिंचाई योजनाओं के लिए 11.80 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा मुंगेली जिले...

                                    रायपुर : फलदार वृक्षों से बदली जिंदगी : सुरेश चन्द्र बने गांव के लिए प्रेरणा स्रोत

                                    रायपुर: नक्सल प्रभावित और भौगोलिक रूप से दुर्गम खड़कागांव...

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories