Saturday, July 5, 2025

KORBA : विकास व निर्माण कार्यो में तेजी लाएं, नागरिक सुविधाओं से जुडे़ कार्यो पर विशेष फोकस रखें, साफ-सफाई कार्यो में कसावट लाएं – महापौर

  • महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने जोन कमिश्नरों तथा निगम के प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेकर की विकास व निर्माण कार्यो, नागरिक सेवाओं से जुडे़ कार्यो की कार्यप्रगति की समीक्षा

कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज निगम के जोन कमिश्नरों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे निगम द्वारा विभिन्न मदों के अंतर्गत कराए जा रहे विकास व निर्माण कार्यो में आवश्यक तेजी लाकर समयसीमा में कार्यो को पूरा करें, विभिन्न मदों के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यो की निविदाएं त्वरित रूप से जारी करें तथा निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कराएं। उन्होने कहा कि नागरिक सेवाओं व मूलभूत  सुविधाओं से जुड़े कार्यो पर विशेष फोकस रखें तथा साफ-सफाई कार्यो में कसावट लाएं।

महापौर श्री प्रसाद ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में निगम के जोन कमिश्नरों अभियंताओं तथा निगम के प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न मदों के अंतर्गत प्रगतिरत व प्रस्तावित विकास व निर्माण कार्यो सहित नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुड़े कार्यो, साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सड़क रोशनी एवं निगम के अन्य कार्यो की कार्यप्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। इस दौरान महापौर श्री प्रसाद ने अधोसंरचना मद, 14वें एवं 15वें वित्त आयोग मद, जिला खनिज न्यास मद, अधोसंरचना विकास, पर्यावरण मद, स्कूल जतन योजना, सांसद मद, प्रभारी मंत्री मद, विधायक मद, महापौर मद, पार्षद मद, मरम्मत एवं संधारण मद, निगम मद सहित अन्य विभिन्न मदों के अंतर्गत प्रगतिरत,  स्वीकृत व प्रस्तावित विकास व निर्माण कार्यो की मदवार व जोनवार विस्तार से समीक्षा की। महापौर श्री प्रसाद ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रगतिरत विकास कार्यो में तेजी लाएं, कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें तथा समयसीमा में कार्यो को पूरा करें। उन्होने कहा कि विभिन्न मदों के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यो की निविदा प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाए तथा नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यो को प्रारंभ कराया जाए ताकि इन विकास कार्यो का त्वरित लाभ आमनागरिको को प्राप्त हो सके। महापौर श्री प्रसाद ने बैठक के दौरान सी.सी. रोड, आर.सी.सी. नाली, सार्वजनिक एवं सामुदायिक मंच, चबूतरा, सामुदायिक भवन, तालाब पचरी घाट  निर्माण, उद्यान, स्कूल भवन सहित अन्य विभिन्न निर्माण कार्यो की कार्यप्रगति की जोनवार समीक्षा की तथा कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

स्वच्छता कार्यो पर विशेष फोकस

बैठक के दौरान महापौर श्री प्रसाद ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निगम के साफ-सफाई कार्यो व शहर की स्वच्छता पर विशेष फोकस रखते हुए स्वच्छता कार्यो में और अधिक कसावट लाई जाए, निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सफाई कार्य संपादित हों, सफाई कार्य के दौरान उत्सर्जित कचरे का स्थल से तुरंत उठाव, परिवहन व उसका समुचित प्रबंधन किया जाए, सफाई कार्यो में सभी उपलब्ध आवश्यक संसाधनों को उपयोग में लाया जाए।

नाले व नालियों की सफाई पर खास ध्यान

महापौर श्री प्रसाद ने कहा कि वर्षा ऋतु का आगमन होने ही वाला है, अतः वर्षा ऋतु के दौरान अतिवर्षा की स्थिति में बरसाती पानी की सुगम निकासी सुनिश्चित करने के लिए नाले व नालियों की सफाई पर खास ध्यान दिया जाए ताकि अतिवर्षा की स्थिति में कहीं पर भी जलभराव की स्थिति निर्मित न हों तथा बिना किसी अवरोध के बरसाती पानी की निकासी सुनिश्चित रहे

संक्रामक व जलजनित बीमारियों के प्रति सतर्कता

महापौर श्री प्रसाद ने अधिकारियां से कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान संक्रामक व जलजनित बीमारियों के होने की संभावनाएं बलबती हो जाती है, अतः इस दिशा में सजग रहें, नालियों व जल ठहराव वाले स्थलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव लगातार करवाते रहें।  डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव व सुरक्षा हेतु आमलोगों को जागरूक करें, पेयजल की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, जलस्त्रोतों, हैण्डपम्प, सार्वजनिक नल के आसपास की सफाई सुनिश्चित कराएं।
बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त पवन वर्मा, जोन कमिश्नर एम.एन.सरकार, विनोद शांडिल्य, अखिलेश शुक्ला, एन.के.नाथ, प्रकाश चन्द्रा, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, डी.सी..सोनकर, विपिन मिश्रा एवं रमेश सूर्यवंशी, उद्यान अधीक्षण आनंद राठौर, अरूण मिश्रा आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img