Saturday, July 12, 2025

KORBA : पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की शिकायत पर प्रदेश सरकार ने लिया संज्ञान

  • कुसमुण्डा खदान क्षेत्र में हैवी ब्लास्टिंग से क्षेत्र के निवासियों के जान-माल की सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर फरवरी, 2024 में शासन को जयसिंह अग्रवाल ने लिखा था पत्र।
  • अवर सचिव खनिज साधन ने संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने किया निर्देशित

कोरबा (BCC NEWS 24): कोयला उत्खनन के लिए एस.ई.सी.एल. प्रबंधन द्वारा कोरबा में संचालित कुसमुण्डा खदान में हैवी ब्लास्टिंग की वजह से क्षेत्र के निवासियों के मकानों में लगातार पड़ रही दरारें, मकानों की छतों पर ब्लास्टिंग से उछलकर गिरने वाले भारी पत्थरों की वजह से हो रहे नुकसान के साथ ही निवासियों के जान माल के जोखिम के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 05 फरवरी, 2024 को कोरबा कलेक्टर को पत्र लिखते हुए प्रतिलिपि छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव सहित सचिव उद्योग विभाग व एस.ई.सी.एल. के सी.एम.डी. से अपेक्षा किया था कि खदान क्षेत्र के निकटवर्ती बसाहट वाले ग्रामीणों को प्राथमिकता के आधार पर राहत दिलाने प्रबंधन के साथ ठोस रणनीति बनाकर कड़ाई से अमल में लाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

इस संबंध में विषय की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के अवर सचिव खनिज साधन विभाग एम. चन्द्रशेखर ने 25 जुलाई को संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि जनहित में कुसमुण्डा क्षेत्र के निवासियों के जान माल की सुरक्षा की दृष्टि से खदान प्रबंधन द्वारा कराए जा रहे हैवी ब्लास्टिंग पर अंकुश लगाने के संबंध में प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन अभिमत सहित संबंधितों के साथ साथ विभाग को उपलब्ध करवाया जाए। सरकार की पहल पर जयसिंह अग्रवाल ने उम्मीद जताई है कि इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाने पर कुसमुण्डा खदान के निकटवर्ती बसाहट वाले क्षेत्रों के निवासियों को हैवी ब्लास्टिंग से राहत मिल सकेगी। 


                              Hot this week

                              रायपुर : राइजिंग छत्तीसगढ़’ कॉन्क्लेव में दिखा दूरदर्शी नेतृत्व और विकास का एजेंडा

                              रायपुर: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ ने रायपुर में भव्य “राइजिंग छत्तीसगढ़” कॉन्क्लेव...

                              कोरबा : वेदांता की 3डी रणनीति से कंपनी को दोगुना करने का लक्ष्य

                              वेदांता ने अपनी कंपनी का आकार दोगुना करने के...

                              KORBA : महामहिम राज्यपाल रमेन डेका कोरबा पहुँचे

                              कलेक्टर, डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागतकोरबा...

                              रायपुर : नई बिजली दरें संतुलित, ग्रामीण-आदिवासी, सभी के लिए हितकारी तथा विकासपरक

                              छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img