Sunday, May 5, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: सड़कों की चकाचौंध चारो ओर - महापौर

कोरबा: सड़कों की चकाचौंध चारो ओर – महापौर

कोरबा (BCC NEWS 24): आज महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 14 अन्तर्गत आने वाले सीएसईबी चौक से पंचवटी विश्राम गृह की ओर जाने वाले मार्ग का डामरीकरण कार्य का शुभारंभ नारियल तोडकर किया। यह सड़क 23.12 लाख की राशि से बन रही है इसके कार्य की गुणवत्ता देखने पहुंचे न.पा.नि के महापौर ने बताया सड़को की चकाचौंध प्रत्येक वार्ड में देखने को मिल रही है हमारे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मार्ग दर्शन में जिस प्रकार पानी की समस्या का निराकरण कर आज कोरबा जिले के प्रत्येक वार्ड कें लोगो को पीने के पानी की समस्या को दूर किया, उसी प्रकार अब सड़को की समस्या से निदान प्राप्त हो रहा है बड़ी चौड़ी सड़के हो या वार्डाे बस्तीयो की आन्तरीक सड़के हो, उनका डामरीकरण कर सड़क की समस्या निजात दिलाना हमारा कर्तव्य है महापौर श्री प्रसाद ने कहा बरसात पूर्व जितनी जल्दी हो सके सड़को का डामरीकरण कार्य पूर्ण कराया जा रहा है जिस वार्डों के मोहल्लो में बरसात लग जाने पर छुटे कामों को बरसात के बाद फिर कराये जायेंगे। हमारी कोशिशे चल रही है जल्द से जल्द सड़क डामरीकरण हो या बड़े नाले या गालियों के कामो को द्रुतगति से कराये जाने के सम्बंध प्रत्येक जोन अधिकारियो को निर्देशित किया गया है। इसके साथ सफाई कार्य निरन्तर चल रहे हैं इसी प्रकार विकास कार्याे को गति प्रदान करने हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। सड़क डामरीकरण के भूमिपूजन के दौरान न.पा.नि. के एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, एल्डरमैन रामगोपाल यादव, रवि सिंह चंदेल, मोनू श्रीवास, चेतन दास मानिकपुरी, एवं न.पा.नि. के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular