कोरबा (BCC NEWS 24): एसईसीएल (SECL) डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र नितेश मिश्रा ने हाल ही में घोषित 12 वीं बोर्ड (CBSE) परीक्षा के परिणामों में 95.6% अंक हासिल कर अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है। देवांश के पिता राजेश मिश्रा और माता सरला मिश्रा अपने बेटे की इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं। नितेश मिश्रा की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। हमें उम्मीद है कि वह अपने भविष्य में भी इसी तरह की सफलता हासिल करेंगे और अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन करेंगे।

(Bureau Chief, Korba)