Tuesday, May 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: अंधविश्वास में गई युवक की जान, सोते समय करैत सांप ने...

कोरबा: अंधविश्वास में गई युवक की जान, सोते समय करैत सांप ने काटा था, अस्पताल की बजाय झाड़-फूंक कराने बैगा के पास ले गए परिजन

कोरबा: जिले के उरगा थाना क्षेत्र के गितारी गांव में 19 वर्षीय सोहन बिंझवार की करैत सांप के काटने से मौत हो गई। सोहन अपने परिवार के साथ महौरभांठा गांव में ईंट बनाने का काम करने गया था।

सोमवार की सुबह जमीन पर सोए हुए सोहन को करैत सांप ने काट लिया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की बजाय पहले अपने गांव गितारी ले गए। वहां बैगा से झाड़-फूंक कराने की कोशिश की, लेकिन बैगा घर पर नहीं मिला।

काफी समय बीतने के बाद जब उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचते ही युवक की मौत हो गई।

मृतक के पिता बिहारी लाल ने बताया कि सांप के काटने के बाद उन्होंने सांप को देखा, लेकिन बुजुर्गों की मान्यता के कारण उसे नहीं मारा। उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और वे पूरे परिवार के साथ ईंट बनाने का काम करते हैं।

स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी के अनुसार, मौसम बदलने और बारिश के कारण सांप बिलों से बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि जमीन पर न सोएं और सांप काटने पर बैगा के पास न जाकर तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज कराएं। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि मामले की जांच जारी है।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular