Tuesday, September 16, 2025

कोरबा: अंधविश्वास में गई युवक की जान, सोते समय करैत सांप ने काटा था, अस्पताल की बजाय झाड़-फूंक कराने बैगा के पास ले गए परिजन

कोरबा: जिले के उरगा थाना क्षेत्र के गितारी गांव में 19 वर्षीय सोहन बिंझवार की करैत सांप के काटने से मौत हो गई। सोहन अपने परिवार के साथ महौरभांठा गांव में ईंट बनाने का काम करने गया था।

सोमवार की सुबह जमीन पर सोए हुए सोहन को करैत सांप ने काट लिया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की बजाय पहले अपने गांव गितारी ले गए। वहां बैगा से झाड़-फूंक कराने की कोशिश की, लेकिन बैगा घर पर नहीं मिला।

काफी समय बीतने के बाद जब उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचते ही युवक की मौत हो गई।

मृतक के पिता बिहारी लाल ने बताया कि सांप के काटने के बाद उन्होंने सांप को देखा, लेकिन बुजुर्गों की मान्यता के कारण उसे नहीं मारा। उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और वे पूरे परिवार के साथ ईंट बनाने का काम करते हैं।

स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी के अनुसार, मौसम बदलने और बारिश के कारण सांप बिलों से बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि जमीन पर न सोएं और सांप काटने पर बैगा के पास न जाकर तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज कराएं। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि मामले की जांच जारी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories