Tuesday, October 15, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 : 14 सितंबर से 01...

KORBA : स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 : 14 सितंबर से 01 अक्टूबर तक होगा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

  • शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में बनी कार्य योजना

कोरबा (BCC NEWS 24): शासन से प्राप्त निर्देशों के तहत  14 सितंबर से 01 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन जिले में किया जाएगा । कलेक्टर श्री अजीत बसंत की अध्यक्षता में विगत दिनों संपन्न जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में पखवाड़े के आयोजन के संबंध में विस्तृत कार्य योजना  तैयार कर  योजना अनुसार अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया, बैठक में निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के साथ-साथ स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य गण व अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 ” स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” के तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 14 सितंबर से 01 अक्टूबर तक व्यापक रूप से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा, इसके अंतर्गत स्वच्छता में भागीदारी के विभिन्न सेवा कार्यों व कार्यक्रमों के साथ-साथ जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में श्रमदान कर स्वच्छता कार्य कराए जाएंगे तथा गणेश उत्सव समितियो के माध्यम से स्वच्छता के संदेशों हेतु बोर्ड , फ्लेक्स लगाने व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के प्रति निर्देशित एवं प्रोत्साहित किया जाएगा ।

आयोजन के तहत जिला स्तरीय स्वच्छता रैली का आयोजन ,  स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराने के साथ-साथ आम जन को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा ,  इसके साथ ही स्ट्रीट फूड जोन , वेंडर जोन , चौपाटी आदि स्थान पर प्लास्टिक फ्री , कचरा मुक्त स्थल का आयोजन,  विशेष सफाई अभियान, सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की सफाई ,रखरखाव संबंधी गतिविधियां संचालित की जाएगी पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता में जन भागीदारी संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन, स्वच्छता की थीम पर वॉल पेंटिंग, निबंध, स्लोगन ,कबाड़ से जुगाड़ मॉडल ,आदि से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन कर उत्कृष्ट 04 प्रतिभागियो  का चयन कर उन्हें  पुरुस्कार हेतु चिन्हित किया जाएगा । इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों , स्व सहायता समूहो, शासकीय अधिकारी कर्मचरियो के द्वारा बृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन भी होगा । जिले के समस्त सार्वजनिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों को भी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन करने एवं संबंधित सभी आवश्यक गतिविधियां संचालित करने के निर्देश भी दिए गए हैं

13 सितंबर को सफाई मित्र सुरक्षा कार्यक्रम

इसी कड़ी में स्वच्छता पखवाड़े आयोजन से पूर्व 13 सितंबर को सफाई मित्र सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित होगा , इसके तहत सफाई कार्यो में संलग्न सफाई कर्मचारियो, स्वच्छता दीदियों को स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ने एवं योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु आवश्यक कार्य किए जाएंगे, आयुष्मान भारत , मिशन इंद्रधनुष , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा , नलजल योजना , प्रधानमंत्री जन धन योजना , बैंक फाइनेंस आदि का लाभ देने 13 सितंबर को शासन के विभिन्न विभागो के साथ समन्वय बनाकर कैंप आयोजित किए जाएंगे, साथ ही स्वास्थ परीक्षण कैंप का आयोजन उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा।

2 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम

जिला स्तर पर स्वच्छता ही सेवा कार्य में सहभागिता प्रदान करने वाले संगठनो,  स्व सहायता समूहो, विभिन्न इवेंट में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों, विद्यार्थियों को सम्मानित करने एवं सफाई कर्मचारियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उन्हें आई कार्ड , सामग्री , ड्रेस , सुरक्षा उपकरण प्रदान किए जाने के संदर्भ में 2 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । 

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular