Tuesday, January 13, 2026

              KORBA : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसमा, रासेयो भैसमा द्वारा स्वदेशी संकल्प रैली तथा दौड़ का आयोजन

              • स्वावलंबी व आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाने दिलाई गई प्रतिज्ञा

              कोरबा (BCC NEWS 24): विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस को राष्ट्रव्यापी युवा जागरुकता दिवस के रूप में मनाते हुए स्वदेशी संकल्प दौड़ के आयोजन का निर्देश दिया गया था, इसी कड़ी में शा उ मा वि भैसमा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी एस के साहू के नेतृत्व में युवा दिवस समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद तथा छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन के पश्चात जिला संगठक वाय के तिवारी के द्वारा स्वामी विवेकानंद की 164 वीं जयंती को युवा दिवस के रूप में  मनाते हुए  स्वामी विवेकानंद के युवाओं के लिए संदेश चरित्र निर्माण, निस्वार्थ सेवा तथा वसुधैव कुटुंबकम के विचार को जन-जन तक पहुंचाने तथा वर्तमान समय में उनके विचारों की प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी घटनाओं की जानकारी देकर जिज्ञासा भरे प्रश्न पूछकर युवाओं के मन मे साहस और विश्वास के भाव का विस्तार करने का कार्य किया गया।

              स्वदेशी से स्वावलंबन की ओर स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए देशी व स्थानीय वस्तुओं के उपयोग से स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा, आत्मनिर्भरता तथा आर्थिक सशक्तिकरण से समाज में समता और न्याय का भाव विकसित करने की ओर प्रेरित करते हुए स्वयंसेवकों को साथ लेकर  जय स्वदेशी जय-जय स्वदेशी, स्वदेशी बनो – स्वावलंबी बनो, स्वदेशी अपनाओ – भारत बढ़ाओ आदि प्रेरक नारों का वाचन करते हुए रैली निकाली गई तथा स्वदेशी संकल्प दौड़ में भाग लेकर  ग्रामवासियों को प्रेरित करने का कार्य किया गया।  विद्यालय परिसर में सभी स्वयंसेवकों को स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देते हुए देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी प्रतिज्ञा दिलाई गई। कार्यक्रम में  कमला नेहरू महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवक देवांश कुमार तिवारी,  तुलसी मैत्री भैसमा स्कूल की प्रज्ञा कंवर, अलका खेरवार, सरिता कंवर, रानी कंवर सहित 76 स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories