Wednesday, September 17, 2025

कोरबा: सार्व.स्थलों, चौक-चौराहों पर स्थापित किए जा रहे अस्थाई प्याऊ…

  • आयुक्त ने दिए निर्देश-दो दिवस के अंदर सभी निर्धारित स्थलों पर संचालित करें प्याऊ, निगम क्षेत्र में लगभग 02 दर्जन से अधिक स्थानों पर लगेंगे प्याऊ

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निगम क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों  सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व ज्यादा आवाजाही वाले क्षेत्रों में अस्थाई प्याऊ लगाए जा रहे हैं। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि सभी चिन्हाकित स्थानों में 02 दिवस के भीतर अस्थाई प्याऊ का संचालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होने प्याऊ में स्वच्छ व ठंडे पेयजल की  उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं प्याऊ में साफ-सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।

ग्रीष्म ऋतु में प्रत्येक वर्ष नगर पालिक निगम केरबा द्वारा कोरबा शहर सहित निगम के सभी 08 जोन में स्थित प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों में अस्थाई प्याऊ का संचालन कराया जाता है, ताकि गर्मी के मौसम में राहगीरों एवं जरूरतमंदों को सुगमतापूर्वक स्वच्छ व ठंडा पेयजल मुहैया हो सके। वर्तमान में तापमान में वृद्धि हो रही है तथा दिनोदिन गर्मी बढ़ रही है, इसके मद्देनजर आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि 02 दिवस के अंदर चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों व अन्य चिन्हाकित स्थानों में प्याऊ का संचालन सुनिश्चित करें। निगम क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर अस्थाई प्याऊ संचालित होंगे। निगम द्वारा चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ स्थापना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, शीघ्र ही समस्त चिन्हाकित स्थलों पर प्याऊ का संचालन प्रारंभ हो जाएगा तथा आमलोगों, राहगीरों को ठंडा व शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories