Wednesday, September 17, 2025

कोरबा : दंतैल हाथी का आतंक, बालको से पसरखेत जंगल पहुंचा, वन विभाग ने काफी प्वाइंट जाने के रास्ते को किया सिल

 कोरबा: कोरबा वन परिक्षेत्र बाल्को से निकलकर उत्पाती हाथी अब पसरखेत रेंज पहुंच गया है। ग्राम पतरापाली जंगल के निकट अपना डेरा जमा लिया है। वन विभाग ने काफी प्वाईंट मार्ग से आवागमन को बंद कर दिया है।

हाथी के विचरण क्षेत्र से लगे गांव के लोगों को वन विभाग की ओर से लगातार सतर्क किया जा रहा है। लोगों को घर से बाहर न निकलने की समझाइस दी जा रही है। दंतैल हाथी पतरापाली से फिर वापस बालको के जंगल की ओर वापस आ सकता है। इसे देखते हुए वन विभाग की टीम ने काफी प्वाईंट मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी कर ग्रामीणों एवं आम लोगों को आने-जाने से रोक दिया गया है। वन विभाग की टीम हाथी पर लगातार निगरानी कर रही है। ट्रेंकुलाइज के संबंध में वन विभाग को अभी तक शीर्ष अधिकारियाें से कोई गाइडलाइन नहीं मिली है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : स्वच्छता को जिंदगी का हिस्सा बनाएं – अरुण साव

                                    उप मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का किया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories