Saturday, October 5, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: 10 हजार रुपए की मांग करने वाला आरोपी गिरफ्तार... फर्जी पत्रकार...

कोरबा: 10 हजार रुपए की मांग करने वाला आरोपी गिरफ्तार… फर्जी पत्रकार और अधिकारी बनकर पैसे की वसूली, पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक गया जेल

KORBA: कोरबा में फर्जी पत्रकार और खनिज अधिकारी बनकर लोगों को धमकाकर रुपए की वसूली करने वाले आरोपी को कटघोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जमानत नहीं मिलने पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी कटघोरा इलाके में कई लोगों से पैसे की वसूली की वारदात को अंजाम दिया था।

यह मामला पूरा कटघोरा थाना क्षेत्र का है। कासनिया निवासी पुनीत दुबे खुद को कभी पत्रकार बताता था तो कभी फर्जी खनिज अधिकारी बनकर क्षेत्र में जहां-जहां अवैध काम चल रहे हैं वहां जाकर छापेमार कार्रवाई करता था। कार्रवाई करने के नाम पर वह लोगों को धमकाकर रुपए की मांग करता था। पैसे नहीं देने पर जेल भेजने की भी धमकी देता था।

10 हजार रुपए की मांग की थी

दरअसल, पुनीत दुबे ने खनिज अधिकारी बनकर कटघोरा क्षेत्र के ललमटिया निवासी लखन लाल पटेल के ट्रैक्टर को रास्ते में रुकवाया। इसके बाद कार्रवाई करने की बात कहते हुए 10 हजार रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर ट्रैक्टर की जब्ती और कार्रवाई करने की बात कही। ट्रैक्टर मालिक कुछ समय के लिए उसे खनिज अधिकारी समझ बैठा।

पुलिस ने जांच में घटना को सही पाया

लखन लाल पटेल ने डर से 10 हजार रुपए पुनीत दुबे को दे दिया। इसके बाद जब उसे फर्जी खनिज अधिकारी बनकर पैसे की वसूली किए जाने जानकारी हुई तो, कटघोरा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को जांच के दौरान इस पूरे घटनाक्रम सही पाए जाने पर पुनीत दुबे को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular