Sunday, December 22, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : जरूरत के वक्त महतारी वंदन योजना की राशि आती है...

              KORBA : जरूरत के वक्त महतारी वंदन योजना की राशि आती है काम

              • सहेतरीन बाई को हर माह मिलता है एक हजार

              कोरबा (BCC NEWS 24): विधवा सहेतरीन बाई को अपने खर्च के लिए हर महीने पैसे की कमी पड़ती थी। पहले उम्र रहने पर वह किसी तरह हाजिरी-मजदूरी का काम करके कुछ पैसे का बंदोबस्त कर लिया करती थी, अब अधिक उम्र होने की वजह से वह चाहकर भी कही काम नहीं कर पाती, ऐसी परिस्थितियों में महतारी वंदन योजना से मिल रही एक हजार की राशि उनके घर की अनेक जरूरतों को पूरा करती है। करतला विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कोथारी की रहने वाले सहेतरीन बाई ने बताया कि उनके लिए एक हजार की राशि बड़ी राशि है। उसके पास आमदनी का और कोई जरिया नहीं है। आजकल जरूरत के समय कोई सौ रूपये भी नहीं देता, ऐसे में एक हजार रूपये प्रतिमाह खाते में डालकर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय हम जैसी गरीब महिलाओं के प्रति बड़ा उपकार कर रहे हैं।

              उन्होंने कहा कि यह राशि हर महीने समय पर उनके खाते में जमा हो जाती है। इस पैसे से वह घर में साग-सब्जी सहित अन्य जरूरी सामान खरीद पाती है। सहेतरीन बाई ने बताया कि उनका राशनकार्ड भी बना हुआ है। इससे भी उन्हें बहुत मदद मिल जाती है। अपने घर पर जल जीवन मिशन से नल लग जाने पर खुशी जताते हुए वह कहती है कि पानी की समस्यष सबसे बड़ी समस्या है, वह भी दूर हो रही है और ग्रामीणों को घर पर ही पानी मिल रहा है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular