Tuesday, September 16, 2025

कोरबा: लोगों के लिए सप्लाई हो रहें पानी को पीकर परखा कलेक्टर ने….

  • फिल्टर प्लांट में जल आपूर्ति की प्रक्रिया देखी
  • छुरीकला नगर पंचायत में पेयजलापूर्ति की ली जानकारी

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज नगर पंचायत छुरीकला क्षेत्र में पेयजलापूर्ति के लिए जल आवर्धन प्रदाय योजना के तहत की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने डाँड़पारा में फिल्टर प्लांट में रॉ वॉटर की जाँच, क्लीनिंग प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया। साथ ही प्लांट के तकनीकी अमले से रॉ वाटर की प्लांट में आने से लेकर पेयजल आपूर्ति की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। वॉटर टैंक एवं स्टोरेज टैंक की क्षमता का अवलोकन करते हुए नगर में पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर ने फिल्टर प्लांट में पानी के ओवर हेड टैंक के ऊपर चढ़कर जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया को देखा। साथ ही लोगों के लिए आपूर्ति की जा रही पानी को स्वयं भी पीकर उसकी गुणवत्ता को परखा। उन्होंने प्लांट से निर्बाध जल आपूर्ति हेतु कार्यरत् कर्मचारियों को आवश्यक तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए कहा।

कलेक्टर श्री झा ने डाँड़पारा से नगर पंचायत छुरीकला तक बिछाई गई पाइप लाइन और टंकी के माध्यम से की जा रही जल आपूर्ति की प्रक्रिया का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ईई श्री अनिल कुमार बच्चन को शेष कार्यों को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने छुरी नगर पंचायत क्षेत्र में जल आपूर्ति की सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने के साथ ही निर्देशित किया कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजलापूर्ति निर्बाध रूप से सभी घरों में हो। पानी के लिए किसी को संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने डाँड़पारा के फिल्टर प्लांट और छुरी नगर पंचायत अंतर्गत बस्ती में बनी पानी की टंकी का अवलोकन किया। डाँड़पारा से लगभग 13 किलोमीटर दूर छुरी के रिहायशी क्षेत्र में पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति के संबंध में भी कलेक्टर ने विस्तार से जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता श्री बच्चन ने बताया कि शासन द्वारा लगभग 10 करोड़ 89 लाख रूपए की स्वीकृति जल आपूर्ति हेतु दी गई थी। शेष कार्यों को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित योजना तैयार कर 14 करोड़ 64 लाख रूपए का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। उन्होंने बताया कि रिटर्न केनाल से जल का स्रोत प्राप्त कर पाईप लाइन द्वारा पानी का शुद्धिकरण कर लगभग 13 किलोमीटर दूर छुरीकला में पानी की आपूर्ति की जा रही है। इस पाईप लाइन से चार टंकियों को जोड़ा भी गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories