Friday, September 19, 2025

कोरबा: ट्रेलर के पहिए के नीचे आकर मिस्त्री की मौत… गाड़ी की खराबी ठीक करते वक्त दूसरे वाहन ने पीछे से मारी थी टक्कर

कोरबा: जिले के दीपका खदान में ट्रेलर के पहिए के नीचे आकर मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे खदान में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जानकारी मिलने पर दीपका थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया।

जानकारी के मुताबिक, एसईसीएल दीपका माइंस में 25 नंबर कांटा के पास एक ट्रेलर में खराबी आ गई। ट्रेलर चालक ने कंपनी के सुपरवाइजर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मिस्त्री जयपाल कंवर (32 वर्ष) को बुलाया गया। मिस्त्री ट्रेलर वाहन के पहिए के पास लेटकर वाहन को बना ही रहा था कि पीछे से एक दूसरे ट्रेलर ने गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में जयपाल की पहिए के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई।

ट्रेलर के पहिए के नीचे आकर मिस्त्री जयपाल कंवर (32 वर्ष) की दर्दनाक मौत।

ट्रेलर के पहिए के नीचे आकर मिस्त्री जयपाल कंवर (32 वर्ष) की दर्दनाक मौत।

घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। खदान में भी वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी दीपका थाना पुलिस को दी गई। दीपका थाना प्रभारी तेज यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया। इसके बाद खदान में वाहनों की लंबी कतार को हटाया गया।

ट्रेलर ने पीछे से मारी टक्कर, खराब ट्रेलर को ठीक कर रहे मिस्त्री की पहिए के नीचे आकर मौत।

ट्रेलर ने पीछे से मारी टक्कर, खराब ट्रेलर को ठीक कर रहे मिस्त्री की पहिए के नीचे आकर मौत।

दीपका थाना प्रभारी तेज यादव ने बताया कि मृतक जयपाल कंवर हिन्द पावर कंपनी में मिस्त्री था। वो हरदी बाजार बम्हनीकोना का रहने वाला था। घटना की जानकारी कंपनी और मृतक के परिजनों को दे दी गई है।घटना कब, कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है, इसकी जांच की जा रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    रायपुर : राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को मिला स्वर्ण पदक

                                    राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए खिलाड़ीरायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories