Thursday, September 18, 2025

कोरबा: जिले में पीएटी व पीव्हीपीटी की प्रवेश परीक्षा 02 जुलाई को आयोजित…

  • परीक्षा के सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक पर्यवेक्षक किए गए नियुक्त

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित होने वाले पीएटी व पीव्हीपीटी परीक्षा जिले में 02 जुलाई 2023 को आयोजित होगी। उक्त परीक्षाएं पूर्वान्ह 09 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिले में उक्त परीक्षाओं के लिए 04 केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा में कुल 1302 परीक्षार्थी शामिल होंगें। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के दिशा-निर्देश में परीक्षा के सुचारू संपादन व जिला कोषालय कोरबा से परीक्षा केन्द्र के लिए गोपनीय सामग्री प्राप्त करने व परीक्षा समाप्ति पश्चात उत्तर पुस्तिका एवं अन्य सामग्री अपने निगरानी में सील्ड कराकर समन्वयक केंद्र में जमा करने हेतु विभिन्न अधिकारियों को प्रशासनिक पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत परीक्षा केंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी झगरहा हेतु अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती सीमा गौतम नायक, सेंट फ्रांसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल नकटीखार हेतु सहायक सांख्यिकी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा श्री एम. आर. डहरिया एवं निर्मला इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल रिसदी हेतु सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई श्री प्रदीप साहू एवं डाईट प्रशिक्षण केंद्र जिला जेल के पीछे कोरबा हेतु सहायक अभियंता छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण श्री झीलन प्रसाद कुर्रे को प्रशासनिक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : स्मार्ट चैटबॉट से घर बैठे मिलेगी नागरिक सुविधाएं

                                    बिलासपुर नगर निगम प्रदेश का पहला नगरीय निकाय होगावॉट्सएप्प...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1030.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1030.9...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories