Monday, May 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया महापौर ने...

कोरबा: स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया महापौर ने…

  • पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ तथा स्वच्छता दीदियों को किया सम्मानित

कोरबा (BCC NEWS 24): आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा विशाल स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। आयोजन में घंटाघर से पोड़ीबहार एस.एल.आर.एम.सेंटर तक रैली निकाली गई, जिसे महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने हरी झण्डी दिखाकर रवानगी किया। इस रैली में स्वच्छता विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण, स्वच्छता दीदियॉ, सफाई कर्मचारियों और अन्य लोग शामिल हुये, रैली पोड़ीबहार एस.एल.आर.एम.सेंटर में जाकर समाप्त हुई जहॉं मंचीय कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के प्रति विचार मंथन किया गया और इसमें आमलोगों की सहभागिता निश्चित करने की अपील उनसे की गई।

हमारी जीवन शैली पर्यावरण के अनुकूल कैसे रहे, इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु जागरूकता के लिए स्वच्छता जागृति रैली निकाली गई। जिसका मुख्य उद्देश्य यह था कि भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वपूर्ण योजना आर.आर.आर. (ट्रिपल आर) के कान्सेक्ट के प्रति लोगों में जागरूकता कैसे लाये, तत्संबंध में लोगों तक इसकी जानकारी पहुुंचाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। साथ ही नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एन.सी.ए.पी.) द्वारा वायु गुणवत्ता सुधारने हेतु भी एक अभियान चलाया जा रहा है। महापौर श्री प्रसाद ने पर्यावरण संरक्षण हेतु  अधिकारियों कर्मचारियों व स्वच्छता दीदियांें को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई एवं उनके स्वच्छता संबंधी उत्कृष्ट कार्यो हेतु स्वच्छता दीदियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ शासन की ’’ मेरी लाईफ-मेरा स्वच्छ शहर ’’ टैग को जन-जन तक पहुंचाने उद्देश्यों की पूर्ति हेतु कार्य किए जा रहे हैं। महापौर श्री प्रसाद व अन्य अतिथियों ने पोड़ीबहार स्थित एस.एल.आर.एम.सेंटर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया एवं सभी को अपने मोहल्ले व अपने घरों के आसपास रिक्त पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य प्रदीप जायसवाल, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, मुकेश राठौर, रामप्रकाश जायसवाल, निखिल शर्मा, राजेश यादव, नगर पालिक निगम कोरबा के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, कार्यपालन अभियंता आर.के.माहेश्वरी, ए.के.शर्मा, एम.एन.सरकार, विनोद शांडिल्य, प्रकाश चन्द्रा, एन.के.नाथ, स्वास्थ्य अधिकारी संजय तिवारी,  सुनील वर्मा, रघुराज सिंह, रमेश सूर्यवंशी आदि अन्य लोग भी उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular