
कोरबा (BCC NEWS 24): आज 25 दिसंबर को प्रभु इसामसीह के प्राकट्य दिवस पर महापौर एवं वार्ड 14 के पार्षद राजकिशोर प्रसाद ने पंप हाउस व मैगज़ीन भांठा स्थित तीनों गिरजाघरों में पहुंचकर क्रिसमस के अवसर पर प्रभु इसामसीह के प्राकट्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रार्थना की एवं नगर में खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर रेवेरन सीमा गोस्वामी, दोनों चर्चो के सम्माननीय पास्टर गण, पूर्व पार्षद एवं पूर्व एल्डरमैन रामगोपाल यादव, चन्द्र कुमार पांडेय, पूरन दास महंत, सावित्री खूंटे सहित बड़ी संख्या में मसीह समाज के सदस्य शामिल हुए।

(Bureau Chief, Korba)