- श्री राम जानकी मंदिर बुधवारी में प्राण प्रतिष्ठा का जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित
- श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का एलईडी स्क्रीन पर हुआ सीधा प्रसारण
- कोरबा हुआ राममय, विभिन्न भक्तिमय व मानस गायन कार्यक्रमों का आयोजन
कोरबा (BCC NEWS 24): अयोध्या के श्री राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण जिले में हर्ष और उल्लास का माहौल रहा। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के इस गौरवशाली पल के पूरे जिलेवासी साक्षी बने। कोरबा में बुधवारी स्थित श्री राम जानकी मंदिर में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रशासन के सहयोग से अयोध्या में आयोजित श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने श्री रामजानकी मंदिर में एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी, जहां राम भक्तों और श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में किए गए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का अलौकिक लाइव प्रसारण देखा और प्रभु श्री राम के बाल्यरूप के अलौकिक छवि के दर्शन किए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन उपस्थित थे। साथ ही सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति नगर पालिक निगम श्री श्याम सुंदर सोनी एवं पार्षद श्री शैलेन्द्र सिंह, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र शुक्ला, निगमायुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, श्री दिनेश नाग, मंदिर प्रबंधक व राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह, श्री विजय सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, समाज के अन्य सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राम-नाम की गूंज से पूरा कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने मंदिर स्थल में भगवान श्री राम की दर्शन व विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही सभी अतिथियों ने लोगों को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।
मंत्री श्री देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है, जो सदियों तक लोगों के मन-मस्तिष्क में रहेगा। प्रभु श्री राम के आगमन की प्रतीक्षा आज समाप्त हुई है, हम सभी इस अद्भुत क्षण के साक्षी बने है, यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि आज लोगों में अलौकिक उत्साह नजर आ रहा है। सभी राम धुन में खोए हुए है, राम भक्ति से पूरा शहर डूबा हुआ है, हर तरफ खुशियों का माहौल है। उत्सव मनाए जा रहे है, देश मे फिर से दिवाली आ गई है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का जन जन से गहरा नाता है। हमारा प्रदेश उनका ननिहाल है, इसलिए हम सभी का उनसे विशेष जुड़ाव है। श्री राम हमारे इष्टदेव है, हमारे आराध्य है, मर्यादा पुरुषोत्तम है। हम सभी को उनके आदर्श को अपने जीवन मे आत्मसात करना चाहिए। उनके दिखाए राहों पर चलते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।
सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि यह पवित्र पल है, यह माहौल, यह ऊर्जा, यह वातावरण, यह घड़ी अद्भुत है। हमारे प्रभु राम आ गए हैं। हम सभी पर प्रभु राम की कृपा हुई है। हमारा जीवन धन्य हो गया, जो इस पल को घटित होते हुए हम देख पाए है। बरसों की अभूतपूर्व प्रतीक्षा, त्याग के पश्चात हमारे राम आ गए हैं। इस दौरान सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत द्वारा उपस्थित सभी लोगों को रामायण मानस गायन की प्रतियां सप्रेम भेंट की गई।
कलेक्टर ने कहा कि यह शुभ अवसर है, हमारे जीवन के इस अद्वितीय पल के प्रत्यक्षदर्शी हम सभी बने हैं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण यहां मंदिर स्थल पर किया गया है। जिससे अधिक से अधिक लोग समारोह का लाभ उठा सकें।
जिलेवासियों में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हेतु अभूतपूर्व उत्साह एवं उमंग व्याप्त रहा। कार्यक्रम स्थल में भव्य साज-सज्जा किया गया था, पूरे मन्दिर परिसर को फूलों से सजाया गया था। सबेरे से ही रामायण मानस गायन मंडली द्वारा मनोरम रामभक्तिमय मानस गान की प्रस्तुति दी गई। जिसे सुनकर सभी श्रोतागण रामभक्ति में झूम उठे। जिसके अंतर्गत संगम मानस परिवार कुटेलामुड़ा पाली, श्री कृष्णा मानस परिवार सिंचाई कॉलोनी दर्री, जय भगवान मानस मंडली गेवरा, कुशल मानस मंडली मानिकपुर, आदर्श मानस मंडली तथा श्री पुरूषोत्तम दास की भजन मंडलियों ने मनोरम रामायणगान की प्रस्तुति दी। मंदिर परिसर में शाम के समय दीपोत्सव मनाया जाएगा। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह मंदिरों-देवालयों में भजन, पूजन, कीर्तन, झांकी, प्रभात फेरी, कलश यात्रा की धूम रही। जगह-जगह तोरण, पताका, झंडे लगाए गए थे। प्रवेश द्वार सजाए गए थे। छोटे, बड़े, बच्चे, बूढ़े, महिला, पुरुष सभी वर्ग के श्रद्धालुओं में भगवान श्री राम के प्रति गहरी आस्था, प्रेम और समर्पण भाव नजर आया।
(Bureau Chief, Korba)