कोरबा (BCC NEWS 24): विद्युत संभाग पाली अंतर्गत ग्राम सिस में रहने वाले राधेश्याम राज के घर कुछ महीने पहले ही प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर पावर प्लांट स्थापित किया गया है। राधेश्याम राज बताते हैं कि उनके घर में परिवार बड़ा है और विद्युत उपकरण भी अधिक चलते हैं, जिसके कारण हर महीने बिजली का बिल काफी अधिक आता था। जब उन्हें जानकारी मिली कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर योजना में सब्सिडी प्रदान की जाती है और प्लांट स्थापना में भी विभागीय टीम घर पर आकर सहायता करती है, तो उन्होंने इसे भविष्य के लिए एक बेहतर विकल्प माना और अपने घर में सोलर पावर प्लांट लगाने का निर्णय लिया।
राधेश्याम राज पहले दीपिका में रहते थे और एसईसीएल में कार्यरत थे। सेवानिवृत्ति के बाद वे अपने मूल गांव सिस लौट आए। वे अपने तीन बच्चों और बहू के साथ यहाँ निवास करते हैं। परिवार की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 3 किलोवाट क्षमता का हाइब्रिड सोलर पावर प्लांट लगवाया।
वे बताते हैं कि हाइब्रिड प्लांट होने से बाहर बिजली गुल होने पर भी घर की बिजली चालू रहती है, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती। योजना के तहत केंद्र सरकार की सब्सिडी उनके खाते में जमा हो चुकी है। राधेश्याम राज कहते हैं कि यह योजना उनके लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हुई है। अब न सिर्फ उनका बिजली बिल कम हो गया है, बल्कि वे अपने घर को स्वच्छ ऊर्जा से रोशन करने पर गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि गांव में उनके यहां सूर्यघर योजना से पावर प्लांट लगने से अन्य ग्रामीण भी देखने के लिए आते हैं।

(Bureau Chief, Korba)




