Wednesday, October 8, 2025

कोरबा: चोर ने कुल्हाड़ी से किया मकान मालिक पर हमला… बाथरूम में छिपकर बैठा था आरोपी, रिटायर्ड तहसीलदार गंभीर रूप से घायल

कोरबा: जिले के बेन्द्ररकोना गांव में रिटायर्ड तहसीलदार पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से पहले आरोपियों द्वारा मौके पर दो बार आग भी लगाई जा चुकी है। मामला सिविल लाइन रामपुर इलाके का है। फिलहाल पीड़ित शिव नारायण सिंह का इलाज अस्पताल में जारी है। उनके सिर पर गंभीर चोट आई है।

जानकारी के मुताबिक, गांव बेन्द्ररकोना गांव में तहसीलदार शिव नारायण सिंह पर घात लगाकर बैठे दीपक ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वे रायपुर में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। जब वे अपने ग्राम बेन्द्ररकोना स्थित घर लौटे, तो यहां पर पहले से छिपकर बैठे हुए दीपक पटेल ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वहीं पहचाने जाने के डर से उसके 2 साथी फरार हो गए।

रिटायर्ड तहसीलदार गंभीर रूप से घायल।

रिटायर्ड तहसीलदार गंभीर रूप से घायल।

मकान मालिक शिवनारायण सिंह ने बताया कि 2011 में रिटायरमेंट के बाद वे बेन्द्ररकोना गांव में जमीन लेकर रहते हैं। पत्नी बेटी घर गई है। उनके 4 बेटे हैं, जो गांव से बाहर नौकरी करते हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार देर रात जब वे वापस लौटे, तो घर का ताला टूटा हुआ था। उसने गांव में रहने वाले दो लड़कों को बुलाया, जो उसकी बाड़ी और घर की चौकीदारी करते हैं। इसके बाद वे घर में घुसे, तो आरोपी दीपक बाथरूम में छिपकर बैठा हुआ था।

आरोपी दीपक पटेल गिरफ्तार।

आरोपी दीपक पटेल गिरफ्तार।

जब उन्होंने मोबाइल के टॉर्च से बाथरूम को देखा, तो वहां छिपकर बैठे दीपक ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर दोनों चौकीदार दौड़ते हुए आए और आरोपी को पकड़ कर लिया। इसकी सूचना सिविल लाइन थाना रामपुर को दी। खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सब इंस्पेक्टर प्रेमचंद साहू ने बताया कि आरोपी दीपक पटेल से पूछताछ की जा रही है। उससे चोरी के अन्य मामलों का खुलासा होने की भी उम्मीद है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories