कोरबा: जिले के कसनिया नर्सरी मोड़ पर सोमवार शाम को अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलट गया। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर चालक विनोद यादव अंबिकापुर से कोरबा कोयला लेकर आ रहा था। तभी कसनिया नर्सरी मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। ड्राइवर विनोद वाहन के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से ट्रेलर को गड्ढे से बाहर निकाला गया। इसके बाद केबिन को कटर से काटकर उसमें फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला गया। मृत ट्रेलर चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उसकी पहचान विनोद यादव निवासी उमरिया उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है।