कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू संपादन हेतु जिले में गठित स्थैतिक निगरानी दल के साथ नियुक्त पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का 18 अक्टूबर 2023 को जिला पंचायत सभा कक्ष में प्रशिक्षण आयोजित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सभाकक्ष में 18 अक्टूबर 2023 को मास्टर ट्रेनर प्रातः 11 से 12 बजे तक विधानसभा क्षेत्र कमांक – 20 रामपुर, 21 कोरबा, 22 कटघोरा एवं 23 पाली तानाखार हेतु गठित स्थैतिक निगरानी दल के साथ नियुक्त पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी गठित दलों के अधिकारी कर्मचारियों को उक्त निर्धारित तिथि व समय पर अपने दलों के साथ प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए है।
कोरबा: स्थैतिक निगरानी दल के साथ नियुक्त पुलिस विभाग के दल का प्रशिक्षण कल…
Updated :
RELATED ARTICLES
- Advertisment -