Monday, January 12, 2026

              कोरबा: ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत… लकड़ी लेकर कोरबा जा रही थी गाड़ी, रास्ते में हुआ हादसा

              कोरबा: जिले में एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। ट्रक लकड़ी लेकर कोरबा जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया है। हादसा रजगामार चौकी क्षेत्र में हुआ है।

              बताया जा रहा है कि ट्रक वन विभाग की लकड़ियां लेकर रविवार दोपहर को कोरकोमा से निकला था। गाड़ी अभी ग्राम झगरहा के पास पहुंची थी। उसी दौरान सामने से एक युवक बाइक में सवार होकर आ रहा था। इसके बाद सामने से ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई।

              घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। वहीं आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान करने की कोशिश की है। मगर युवक का पता नहीं चल सका है। इसके लिए पुलिस ने युवक की फोटो सोशल मीडिया में वायरल की है। इसके अलावा पुलिस के युवक के बैग से करीब 10 हजार रुपए कैश मिले हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम केे लिए भेज दिया गया है। मामले में जांच जारी है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories