Monday, September 15, 2025

कोरबा: झाड़-फूंक के चक्कर में गई युवक की जान… मानसिक विक्षिप्तों जैसी हरकतें करने लगा था युवक, नहर में तैरती मिली लाश

कोरबा: जिले के भेलवाटिकरा गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई। बीमार युवक का इलाज अस्पताल में करवाने के बदले परिजन बैगा से उसकी झाड़-फूंक करवाते रहे। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, भेलवाटिकरा गांव का रहने वाला 23 वर्षीय तुलाराम रोजगार के सिलसिले में जांजगीर से कोरबा जिले के बालकोनगर आया हुआ था। रूमगरा में वह अपनी बहन विशाखा के पास रह रहा था। यहां रहते हुए उसे काम भी मिल गया था। कुछ दिनों पहले बालको में रहने वाले कुछ युवकों के साथ तुलाराम काम करने के लिए खरसिया गया हुआ था। यहां तबियत बिगड़ने पर उसके दोस्तों ने उसे कोरबा जाने वाली बस बैठा दिया। वो वापस अपनी बहन के घर पहुंचा, जहां अजीबोगरीब हरकत करने लगा।

घटनास्थल पर मृतक की बहन और अन्य परिजन।

घटनास्थल पर मृतक की बहन और अन्य परिजन।

तुलाराम की बहन विशाखा ने बताया कि वो अपने कान पर हाथ रखकर अकेले बात करता रहता था। कई बार मोहल्ले में बाहर निकलकर चिल्लाने लगता था। ऐसे में उन्होंने बालको में ही रहने वाले एक बैगा को उसे दिखाया। बैगा ने झाड़-फूंक की, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने लगी। बुधवार रात करीब 2 बजे बहन ने भाई के कमरे में जाकर देखा, तो वो अपने बिस्तर पर नहीं मिला। गुरुवार सुबह उसकी तलाश करने पर युवक की लाश नहर में मिली।

परिवारवालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बालको थाना पुलिस ने मामले में धारा 174 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल युवक की मौत कैसे हुई, इस बात की जांच की जा रही है। परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की वजहों का पता चल सकेगा। इसके बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : अम्बिकापुर में विजय ट्रेडिंग कम्पनी का परमिट निलंबित

                                    दुकान एवं गोदाम सीलयूरिया वितरण में अनियमितता का मामलारायपुर:...

                                    रायपुर : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 19.53 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन

                                    जांजगीर-नैला में 4.37 करोड़ की लागत से सेंट्रल लाइब्रेरी,...

                                    रायपुर : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                                    योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, कुपोषण उन्मूलन और आंगनबाडियों के...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories