Saturday, October 25, 2025

कोरबा: व्यापारी के घर चोरी, चोरों ने पहले आंगन में रखे टमाटर के कैरेट को चुराया फिर गाड़ी से पेट्रोल भी निकालकर ले गए, CCTV में कैद हुई पूरी घटना; तलाश में जुटी पुलिस

कोरबा: जिले में एक टमाटर व्यापारी के घर चोरी हुई है। चोरों ने घर के आंगन में रखे टमाटर के कैरेट और गाड़ी से पेट्रोल चुरा लिया। यह पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र के गायत्री नगर मानिकपुर बस्ती का है।

पीड़ित व्यापारी के मुताबिक, 2 युवक उनके घर में चोरी करने घुसे थे। जिन्होंने 1 कैरेट टमाटर चुराया, जिसकी कीमत 800 रुपए है। गाड़ी से पेट्रोल भी निकालकर ले गए। वहीं, थैली में रखा 800 रुपए नगद भी चुराए। इनमें एक युवक नकाब पहना हुआ था। फिलहाल दोनों की तलाश पुलिस कर रही है।

टमाटर का एक कैरेट गायब था।

टमाटर का एक कैरेट गायब था।

चोरी की घटना का अगले दिन पता चला

पीड़ित व्यापारी शंभू टंडन, जो गायत्री नगर मानिकपुर के निवासी हैं, शहर के आसपास के बाजारों में सब्जी का व्यापार करते हैं। उन्होंने मंडी से टमाटर के कैरेट लाकर घर पर रखे थे ताकि उन्हें बाजार में बेचा जा सके। सुबह जब उन्होंने कैरेट गिने, तो एक कैरेट कम पाया। साथ ही, उनकी गाड़ी से पेट्रोल भी चोरी हो गया था।

चोरी का पता चलने पर शंभू टंडन ने अपने घर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो युवक चोरी करते हुए दिखाई दिए। इनमें से एक युवक नकाबपोश था, जबकि दूसरे का चेहरा खुला हुआ था। वे बेखौफ होकर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।

2 चोर घर में घुसे थे।

2 चोर घर में घुसे थे।

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

व्यापारी शंभू टंडन ने बताया कि चोरी हुए टमाटर की कीमत लगभग 800 रुपए है, क्योंकि वर्तमान में टमाटर 40 से 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। चोरों ने एक थैली में रखे लगभग 800 रुपए नकद भी चुरा लिए हैं। इस संबंध में मानिकपुर चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।

चोरी से पहले रेकी की आशंका

शंभू टंडन ने आशंका जताई है कि चोर आसपास की बस्ती के नहीं हैं और उन्होंने चोरी से पहले रेकी की होगी। स्थानीय लोगों ने भी चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके। मानिकपुर चौकी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश करने की बात कही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पुनर्वास केंद्र में सुविधाओं की ली समीक्षा बैठक

                                    आत्मसमर्पित नक्सलियों के कल्याण एवं पुनर्वास हेतु दिए आवश्यक...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories