KORBA: कोरबा रोड पर सलोरा के पास श्री श्याम मंदिर में गुरुवार रात चोरी हो गई थी, जिसके आरोपियों का अब तक सुराग नहीं लग सका है। पुलिस के हाथ 2 दिन के बाद भी खाली हैं। इधर चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से लोगों में नाराजगी है। बता दें कि चोरों ने श्री श्याम की प्रतिमा से मुकुट और छत्र की चोरी कर ली, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबा मार्ग पर सलोरा के पास स्थित श्री श्याम मंदिर में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मुकुट और छत्र पर हाथ साफ कर दिया था। गुरुवार सुबह श्री श्याम मंदिर के पुजारी जितेंद अग्रवाल उठकर मंदिर में गए, तो उन्होंने मंदिर और गर्भगृह का ताला टूटा हुआ देखा। जब वे अंदर गए तो भगवान श्री श्याम का मुकुट और उनके ऊपर लगा छत्र नदारद था। मौके पर मिट्टी लगे पैरों के निशान भी पाए गए।
मंदिर का ताला तोड़कर मुकुट और छत्र चुरा ले गए चोर।
पुजारी ने तुरंत कटघोरा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुजारी जितेंद अग्रवाल ने बताया कि चोरी किए गए सामान की कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि चोर मंदिर के पीछे से दीवार फांदकर मंदिर परिसर के अंदर घुसे। यहां उन्होंने मुख्य द्वार का ताला तोड़ा, फिर जहां भगवान की मूर्ति है, उस कमरे का भी ताला तोड़कर चांदी का मुकुट, छत्र और भगवान के चरणों में चढ़ाए गए पैसे लेकर फरार हो गए।
श्री श्याम मंदिर में ढाई लाख की चोरी, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।
कटघोरा थाने में पदस्थ ASI पीएस गभेल ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जांच में डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है। वहीं मुखबिरों को भी एक्टिव किया गया है। पुजारी और आसपास के लोगों के भी बयान दर्ज किए गए हैं। जांच में पुलिस ने एक ताला मौके पर तो दूसरा ताला मंदिर के पीछे लगभग 50 मीटर की दूरी पर बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है।