Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: बालको के रिटायर्ड कर्मचारी के घर में हुई चोरी का खुलासा,...

कोरबा: बालको के रिटायर्ड कर्मचारी के घर में हुई चोरी का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार, 9 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और एक मोटरसाइकिल बरामद

KORBA: कोरबा शहर के रिसदी बस्ती में बालको के रिटायर्ड कर्मचारी के घर से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 9 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला है। 26 फरवरी को जब मकान मालिक आर.पी. सिंह इलाज के लिए रायपुर में थे। उन्होंने अपने पड़ोसी को घर की चाबी सौंपी थी। चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोती सागर पारा में कुछ युवक नए कपड़े और सूट-बूट में घूम रहे हैं। पुलिस ने इन युवकों को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की बात कबूल कर ली।

आरोपी को भेजा जेल

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में मोतीसागर पारा निवासी अभय सागर उर्फ नड्डा, अरमान अली, किशन यादव और घनश्याम उर्फ बबलू शामिल हैं।

सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि चारों आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं। कई थानों में इनके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

फोन पर पता चला कि चोरी हुई है

मकान मालिक आर.पी. सिंह ने बताया कि वे पिछले एक महीने से बीमार थे। ऑपरेशन के बाद रायपुर में अपनी बेटी के घर रुके हुए थे। उन्हें फोन पर चोरी की सूचना मिली, जिसके बाद वे कोरबा पहुंचे।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular