Thursday, August 21, 2025

कोरबा: वन विभाग के डिप्टी रेंजर के सुने मकान में चोरी, चोरों ने 30 हजार कैश और सोने-चांदी के जेवरात चुराए

कोरबा: जिले में वन विभाग के डिप्टी रेंजर के सुने मकान में चोरी हुई है। अज्ञात चोरों ने कैश, जेवरात सहित करीब डेढ़ लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया है। डिप्टी रेंजर परिवार के साथ रक्षाबंधन मानने अपने गांव गए थे। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, डिप्टी रेंजर भरत राम धीवर परिवार का रक्षाबंधन मनाने जांजगीर जिले के कोसा गांव गया हुआ था। इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित सरकारी आवास पर धावा बोल दिया।

अलमारी से लॉक तोड़कर कैश और गहने चुराया।

अलमारी से लॉक तोड़कर कैश और गहने चुराया।

1 लाख के जेवरात और 30 हजार कैश चुराए

वे सामने के गेट का ताला छोड़कर बगल की दीवार से घर में घुसे। उन्होंने बेडरूम और एक अन्य कमरे का ताला तोड़ा और अलमारी में रखे 1 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 30 हजार रुपए कैश चुरा लिए।

शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

सोमवार दोपहर परिवार के वापस लौटने पर चोरी का पता चला। इसके बाद डिप्टी रेंजर ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही हाल ही में जेल से छूटे लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

इस मामले में एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आगे की जांच करवाई की जा रही है।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories