Monday, September 15, 2025

KORBA : शिवाजी नगर में गरबा का ऐसा हुजूम की हर तरफ सिर्फ माता के भक्त… देर रात तक होती रही माता की आराधना

कोरबा (BCC NEWS 24): नवरात्रि के सप्तमी के अवसर पर शिवाजी नगर स्थित माता त्रिशक्ति मंदिर प्रांगण में शिवाजी नगर डांडिया गरबा उत्सव समिति द्वारा आयोजित गरबा उत्सव का सतरंगी जलवा देखने को मिली,रंग बिरंगी लाइट और लाईव म्यूजिक के बीच ताल से ताल मिलाते गरबा प्रेमी जन थिरकते हुए नजर आये, सर्वप्रथम माता की आरती के साथ गरबा उत्सव चालू किया गया जहां हजारों की संख्या पर लोग माता की भक्ति में डूबे हुए थे ।शाम को शुरू हुआ इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर नौजवान युवक,युवतियो ने भरपूर गरबा का आनंद लिया. हर कोई गरबा की मस्ती में मस्त नजर आया।

रास गरबा उत्सव की भव्यता की तारीफ आम शहरवासियों ने भी की , सबका यही कहना था कि शिवाजी नगर डांडिया गरबा उत्सव समिति द्वारा किए गए मेहनत का ही परिणाम है की इतना भव्य गरबा का आयोजन हुआ है, गरबा उत्सव की समाप्ति के पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें साहब कलेक्शन, दिशा मोबाइल, राजू sports, खुशबू इलेक्ट्रॉनिक्स, 2 dudes के सहयोग से गिफ्ट हैंपर का वितरण माता त्रिशक्ति मंदिर समिति के सदस्य नीलिमा कपूर, सरला सिंह ,ठाकुर भाभी, शिव वैष्णव, अयोध्या प्रसाद सोनी, राजकुमार गांगुली, संतोष राय , पवन सिन्हा, एवं विश् यादव के हाथों किया गया 



                                    Hot this week

                                    रायपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                                    कोरिया जिले में योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यों की प्रगति...

                                    रायपुर : कबीरधाम जिले में शुरू हुई सौर ऊर्जा क्रांति की कहानी

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories