Wednesday, July 2, 2025

कोरबा: टीवी टेक्नीशियन के सूने घर में चोरों ने बोला धावा, 40 हजार नगद और सोना चांदी लेकर भागे

घर से आलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने गहने और रुपए चुरा लिए।

कोरबा: जिले में एक टीवी टेक्नीशियन के घर से 60 हजार की चोरी हुई है। खरमोरा टावर बस्ती में रहने वाले वीरेंद्र पटेल के नए घर में चोरों ने पहले रेकी की फिर सोना-चांदी और कैश लेकर भाग गए। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

घटना के समय घर में कोई नहीं था। वीरेंद्र अपने परिवार सहित पुराने घर में रात रुकने चले गए थे। सुबह जब वे वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। बेडरूम की दो अलमारियों का भी ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

अलमारी की ताला टूटा था और सामान बिखरे थे

अलमारी की ताला टूटा था और सामान बिखरे थे

सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। चोर करीब 20 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपए नगद लेकर फरार हुए है।

लॉकर में सोने चांदी के गहने और कैश रखे थे जो चोरों ने पार कर लिया।

लॉकर में सोने चांदी के गहने और कैश रखे थे जो चोरों ने पार कर लिया।

पहले भी सरिया और बोर की हुई थी चोरी

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं। इसी इलाके में कुछ दिन पहले एक निर्माणाधीन मकान से दो क्विंटल सरिया और बोर की चोरी हुई थी। क्षेत्र के पास बांसबाड़ी जंगल है, जहां नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है।

रेकी के बाद वारदात को देते है अंजाम

जानकारी के मुताबिक, चोर पहले घर की रेकी करते हैं। फिर रात में पत्थर फेंककर यह जांचते हैं कि घर में कोई है या नहीं। घर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर वे चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : मोर गांव मोर पानी से मुंगेली बना जल संरक्षण की मिसाल

                              रायपुर: कभी जल संकट से जूझते गांवों के लिए...

                              रायपुर : कृषि अभियांत्रिकी एवं फूड टेक्नोलॉजी में प्रवेश प्रारंभ

                              आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई तक रायपुर: इंदिरा गांधी...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img