Monday, September 15, 2025

कोरबा: खुद को पुलिसकर्मी बताकर दी धमकी… फोन पर कहा- ‘मैं CSP बोल रहा हूं, थाने में जाकर दो झूठा बयान’, आरोपी वकील गिरफ्तार

कोरबा: कटघोरा कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील अजय साहू को पुलिस ने धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अजय साहू ने खुद को CSP बताकर एक युवक को एक्सीडेंट के मामले में बयान दर्ज कराने का दबाव बनाया। जिसकी शिकायत सीएसईबी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी।

शिकायतकर्ता राजेश दाश ने बताया कि, कुछ साल पहले वो निजी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था। जहां कंपनी के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, इस दौरान उसे फोन फोन आया जिसमें आरोपी ने कहा कि, वह CSP बोल रहा है और दीपका थाने में जाकर कंपनी का वाहन नंबर और बयान दर्ज कराए। नहीं तो ठीक नहीं होगा।

CSP के नाम से फोन आने पर पीड़ित डर गया और सीएसईबी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी शिवकुमार धारी ने बताया कि आरोपी पर झूठा बयान देने का दबाव बनाने पर अपराध दर्ज किया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री का सरगुजा संभाग प्रवास

                                    महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण सरकार की पहली प्राथमिकता- श्रीमती...

                                    रायपुर : मनरेगा से मिली नई राह : कुएं के निर्माण से रामनारायण के खेतों में लहलहाई हरियाली

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories