Friday, August 1, 2025

कोरबा: अधूरे कुएं में गिरकर एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान, परिजनों का आरोप, कहा- 10 हजार रिश्वत देने के बावजूद अधूरा रहा कुआं

कोरबा: जिले के बनवार गांव में एक अधूरे कुएं ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जान ले ली। परिवार का आरोप है कि कुएं के निर्माण के लिए स्वीकृत राशि दिलवाने के लिए रोजगार सहायक को खेत गिरवी रखकर 10,000 रुपए की रिश्वत दी गई थी। रिश्वत देने के बावजूद उन्हें स्वीकृत राशि नहीं मिली और कुएं के निर्माण का काम पूरा नहीं हो पाया।

इसी अधूरे कुएं से मलबा हटाने के दौरान तीनों लोग नीचे गिर गए। कई घंटे चले रेस्क्यू के बाद तीनों के शव बाहर निकाले गए।

मृतक के बड़े बेटे जीवन राम श्रीवास ने बताया कि कुएं के निर्माण के लिए स्वीकृत राशि दिलवाने के लिए उनके पिता ने रोजगार सहायक शिवकुमार को अपना खेत गिरवी रखकर 10,000 रुपए की रिश्वत दी थी।

रिश्वत देने के बावजूद उन्हें स्वीकृत राशि नहीं मिली। इसके कारण कुएं का निर्माण कार्य अधूरा रह गया। इसी अधूरे कुएं से मलबा निकालने के प्रयास में यह हादसा हो गया। परिवार खेती-किसानी से ही अपना गुजारा करता था और अब घर के मुख्य सदस्य के न रहने से परिवार परेशान है।

जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी

मौके पर मौजूद एसडीएम टीएस भारद्वाज ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने पर था। उन्होंने आश्वासन दिया कि सामने आ रही शिकायतों की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मामले की कलेक्टर से की गई है शिकायत

पाली तानाखार के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने कहा कि यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया है और इसकी जानकारी राहुल गांधी तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में गड़बड़ी हुई है और रिश्वत ली गई है तो कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित परिवार ने की कार्रवाई की मांग

इधर, गांव वाले और पीड़ित परिवार प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।


                              Hot this week

                              KORBA : ई-आफिस के अन्तर्गत विभिन्न विभागों को दी जा रही प्रशिक्षण

                              कलेक्टर द्वारा विभागों के लिए शेड्यूल जारीकोरबा (BCC NEWS...

                              रायपुर : बस्तर प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुंची मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मां दंतेश्वरी के किए दर्शन

                              प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना कीरायपुर: महिला...

                              रायपुर : 145 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब जब्त

                              690 किलो लाहन किया गया नष्टआबकारी विभाग की सतर्क...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img