Thursday, January 16, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : चॉइस सेंटर की आड़ में चल रहा था टिकट दलाली,...

              KORBA : चॉइस सेंटर की आड़ में चल रहा था टिकट दलाली, पर्सनल यूजर आईडी से बनाता था टिकट, 9 टिकट सहित कंप्यूटर-लैपटॉप जब्त

              KORBA: कोरबा रेलवे आरपीएफ पुलिस ने दर्री जमनीपाली निवासी आशिफ शेख नामक 27 वर्षीय युवक को टिकट दलाली के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी यूनिक ऑनलाइन और चॉइस सेंटर नामक दुकान चलाया करता है। इसने बोर्ड लगा रखा है जिसमें तमाम सुविधाओं के साथ रेलवे रिजर्वेशन करने का भी उल्लेख है।

              आरोपी के पास से 9 रिजर्वेशन टिकट, 4 चालू टिकट और 5 पुराना टिकट जब्त किया गया है। इसके अलावा कंप्यूटर, लैपटॉप और मॉनिटर भी जब्त किए गए हैं। रेलवे पुलिस के अनुसार आरोपी पर्सनल यूजर आईडी के जरिए टिकट बनाया करता था। उसके खिलाफ धारा 143 के तहत कार्रवाई की गई है।

              रेलवे टिकट की दलाली की सूचना

              बताया जा रहा है कि रेलवे RPF पुलिस को काफी लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि दर्री जलगांव चौक के पास यूनिक ऑनलाइन और चॉइस सेंटर चलता है जहां रेलवे टिकट की दलाली की जाती है। इसके साथ ही पर्सनल यूजर आईडी के जरिए टिकट तैयार कर लोगों को अधिक दाम पर भेजता है।

              CSEB, NTPC टेंडर फॉर्म भी भरा जाता है

              बता दें कि इस यूनिक ऑनलाइन एंड चॉइस सेंटर में CSEB, NTPC टेंडर फॉर्म भरा जाता है। इसके अलावा जीएसटी, ई फिलिंग, रेलवे रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड अपडेट, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन बीमा के अलावा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा आय प्रमाण पत्र जाति और निवास प्रमाण पत्र का काम किया जाता है जिसका बोर्ड बाहर लगा हुआ था।

              सूचना के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

              सूचना के बाद आरपीएफ थाना प्रभारी सतीश कुमार अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच कार्रवाई शुरू की। इस दौरान मौके पर पर्सनल आईडी से टिकट बनाना पाया गया और नौ टिकट बरामद किया गया। कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर, लैपटॉप समेत अन्य सामान को जब्त किया गया और आगे की कार्रवाई की गई।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular