Tuesday, September 16, 2025

कोरबा: BALCO के परसाभाठा चौक से बजरंग चौक तक भारी वाहनों के परिचालन का समय निर्धारित

  • सुबह 7 से 9 और शाम 5 से 7 भारी वाहन प्रतिबंधित
  • कलेक्टर ने जारी किया आदेश

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अजीत वसंत ने बालको के परसाभाठा चौक से बजरंग चौक तक भारी वाहन परिचालन के संबंध में आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार इस मार्ग पर सुबह 7 से 9 और शाम 5 से 7 बजे तक भारी वाहन के आवागमन/ परिचालन में प्रतिबंध होगा। वही इस मार्ग में गति सीमा 30 किलोमीटर प्रति घण्टा निर्धारित की गई है।

उल्लेखनीय है कि बालकों के परसाभाठा चौक के पास हुई दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त बैठक दिनांक 14.04.2024 को आयोजित की गई, जिसमें जिला प्रशासन, बालको प्रबंधन एवं स्थानीय निवासी से परामर्श के पश्चात सर्व सम्मति से निर्णय के आधार पर एवं छत्तीसगढ़ मोटरयान नियम 1994 के नियम – 215 के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग में लाते हुए लोक सुरक्षा की दृष्टि से बालको परसाभाठा चौक से बजरंग चौक तक सभी प्रकार के भारी वाहनों के आवागमन को समयावधि प्रातः 07 बजे से प्रातः 09 बजे तक एवं शाम 05 बजे से शाम 07 बजे तक आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही छत्तीसगढ़ मोटरयान नियम 1994 के नियम 217 के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग में लाते हुए लोक सुरक्षा की दृष्टि से बालको परसाभाठा चौक से बजरंग चौक तक संचालित सभी प्रकार के भारी वाहनों की अधिकतम गति सीमा 30 कि.मी. प्रतिघंटा निर्धारित किया गया है।

19 अप्रैल 2024 को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की सूची

श्री संतोष शर्मा निर्दलीय
श्री प्रशांत डेनियल सर्वआदि दल
श्री कमलदेव भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
श्री पुरुषोत्तम दास मानिकपुरी निर्दलीय
शेख राउफ निर्दलीय
श्री अमरीका करपे निर्दलीय
श्रीमती कौशल्या बाई पोर्ते निर्दलीय
श्री निर्दाेष कुमार यादव निर्दलीय
श्री रमेश दास महंत निर्दलीय
श्री शिवपूजन सिंह निर्दलीय
श्री कल्याण सिंह तंवर निर्दलीय
श्री राजन पाडेय निर्दलीय
श्रीमती रीतेश्वरी गढ़वाल निर्दलीय
मोहम्मद सगीर अंसारी निर्दलीय
श्री संतोष कुमार खूंटे अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
चरण दास महंत निर्दलीय
वेदलाल धनवार शक्ति सेना (भारत देश)

19 अप्रैल 2024 को नामांकन पत्र क्रय करने वाले अभ्यर्थियों की सूची

वेदलाल धनवार शक्तिसेना (भारत देश)
मो. सगीर अंसारी निर्दलीय
चरण दास निर्दलीय
क्रांति कुमार साव निर्दलीय



                                    Hot this week

                                    रायपुर : दो सिंचाई परियोजनाओ के लिए 8.64 करोड़ रूपए से अधिक की स्वीकृति

                                    285 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगी सिंचाई सुविधारायपुर: छत्तीसगढ़ शासन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories