Tuesday, August 26, 2025

KORBA: जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय में बैठक सम्पन्न…

कोरबा (BCC NEWS 24): जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में आज दिनांक 4 फरवरी दिन रविवार को प्रातः 11 बजे  पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल के अध्यक्षता में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक आहूत ही गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी के नेतृत्व में 14 जनवरी 2024 को मणीपुर से प्रारंभ भारज जोड़ो न्याय यात्रा हुआ है जो 6700 कि.मी. की दूरी तय कर अन्याय के विरूद्ध न्याय की मांग करते लगातार आगे बढते हुए, 8 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे ओडिसा से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में प्रवेश करेगी, जो लगभग 5 दिनों में 7 जिलों में 536 कि.मी. की यात्रा कर उत्तर-प्रदेश में प्रवेश करेगी।

उन्होंने बताया कि कोरबा जिले के ग्राम भैंसमा में दिनांक 11 फरवरी को यात्रा रैली पहुंचेगी तथा 12 फरवरी को कोरबा शहर के सीतामणी में प्रातः 10.30 बजे के आसपास यात्रा रैली पहुंचेगी। सीतामणी गौ माता चौक पर भव्य स्वागत किया जावेगा तथा कोरबा शहर के मुख्य मार्ग से टी पी नगर, सीएसईबी चौक, ध्यानचंद चौक, दर्री, एनटीपीसी चौक, अयोध्यापुरी गोपालपुर होते हुए छुरी, कटघोरा तक अनेकों स्थान पर भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही है।
इस यात्रा को कोरबा जिले में सर्वाधिक सफल बनाने के लिए कल दिनांक 5 फरवरी को जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर में प्रातः 11 बजे बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायक, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत, सदस्य ब्लॉक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को समय पर पहुंचने आग्रह किया है।

इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, श्याम सुंदर सोनी, श्रीकांत बुधिया, सपना चौहान, दुष्यंत शर्मा, विकास सिंह, मो. शाहीद, महेन्द्र थवाईत, प्रदीप पुरायणे, बादल राजपूत, अनीस मेमन, अभिनव तिवारी, संजू अग्रवाल, गोपाल नारायण सिंह, कुसुम द्विवेदी, राकेश पंकज, रश्मि खुंटे,  दुर्गा सिंह, पुष्पा पात्रे, रूपा मिश्रा, शशि अग्रवाल, सीता महंत, मीरा अग्रवाल, सीमा उपाध्याय, निकिता यादव, पुनिता पावले, अमित सिंह, आकाश प्रजापति, विकास यादव, सुजीत बर्मन, विवेक श्रीवास, गोपाल, कमलेश गर्ग, हरिशंकर भारती, सुनिल सिंह, जय प्रकाश, पवन विश्वकर्मा, ओम प्रकाश महंत, अनिल कुमार, अभिषेक लहरे, मंता बाई, राकेश यादव, सुनील निर्मलकर, बृजभूषण प्रसाद, अंकित शिवनाथ, संदीप चौधरी, जय प्रकाश यादव, बद्रीनाथ किरन, एफ डी मानिकपुरी, डॉ. एम एल चन्द्रा, शहजाद अहमद खान, गिरधारी बरेठ, मुन्ना खान, अब्दुल वकर खान, सिताराम चौहान, लक्ष्मण लहरे, अविनाश बंजारे, विनित एक्का, रामगोपाल यादव, गंगाराम भारद्वाज, राजेन्द्र सूर्यवंशी, अरुण यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories