Wednesday, October 29, 2025

              KORBA : चिर्रा-श्यांग सहित जिले की अनेक सड़कों में बेहतर होगा आवागमन

              • कुदमुरा-श्यांग सहित एक दर्जन से अधिक सड़कों का मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया है भूमिपूजन
              • लगभग रूपये 173 करोड़ से अधिक की लागत से होंगे सड़क निर्माण कार्य, डीएमएफ व शासन से मिली स्वीकृति

              कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में विकास की रफ्तार लगातार तेज़ हो रही है। जिले के सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने एक दर्जन से अधिक सड़कों का भूमिपूजन किया है। इन सड़कों के निर्माण से जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों के बीच आवागमन सुगम होगा तथा क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कोरबा प्रवास के दौरान कुदमुरा-श्यांग मार्ग सहित कई महत्वपूर्ण मार्गों का भूमिपूजन किया। कोरबा विकासखण्ड के अंतर्गत 12 किलोमीटर लंबी कुदमुरा से श्यांग तक की सड़क का निर्माण अब शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

              मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा किए गए प्रमुख सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

              मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 12 दिसंबर 2024 को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुदमुरा से श्यांग मार्ग (लागत ₹935.44 लाख, लंबाई 12 कि.मी.) तथा कटघोरा विधानसभा के अंतर्गत उतरदा मंडी (बुढ़गहनिया पारा) से रेंकी मार्ग (₹669.76 लाख, लंबाई 8 कि.मी.) का भूमिपूजन किया। पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र में खमारमुड़ा से भुकभुकी पारा मार्ग पर अंजननाला में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण (₹120.37 लाख) भी स्वीकृत किया गया है।

              मुख्यमंत्री द्वारा जून 2025 में मिली थी कोरबा को करोड़ों की सौगात

              मुख्यमंत्री श्री साय ने 12 जून 2025 को कोरबा प्रवास के दौरान जिले के विकास हेतु करोड़ों रुपये के सड़क निर्माण कार्यों की सौगात दी थी। इनमें प्रमुख कार्य हैं – कटघोरा बायपास मजबूतीकरण (₹1307.63 लाख), रंजना-लिटियाखार मार्ग (₹291.34 लाख), गिधौरी-चारपारा मार्ग (₹773.53 लाख), हिर्रीआमा-बदरागढ़ मार्ग (₹712.08 लाख), तथा झगरहा-कोरकोमा-पसरखत-चचिया मार्ग (₹2980.75 लाख) सहित अनेक सड़कों का निर्माण कार्य।

              पाली, कटघोरा और पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में भी होंगे बेहतर मार्ग

              मुख्यमंत्री ने पाली, कटघोरा और पोड़ी उपरोड़ा विकासखंडों में पोलमी-तिलहा मार्ग, जमनीपाली-गजरा मार्ग, रामपुर-सिरली मार्ग, ध्यानचंद चौक से बजरंग चौक तक सीसी सड़क, ओढालीडीह-तिलैहापारा-घटोई मंदिर मार्ग, चैतुरगढ़ पर्यटन मार्ग और घिनारा-खुंटाकुड़ा मार्ग जैसे अनेक निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन किया था।

              डीएमएफ और शासन की महत्वपूर्ण भूमिका

              इन सभी परियोजनाओं में अधिकांश सड़कें जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) से स्वीकृत राशि से निर्मित की जाएंगी। कलेक्टर एवं डीएमएफ अध्यक्ष श्री अजीत वसंत द्वारा इन प्रस्तावों को प्राथमिकता से स्वीकृति प्रदान की गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने की तैयारी की जा रही है।

              कुल लागत ₹173 करोड़ से अधिक

              इन सड़कों और पुल-पुलियाओं के निर्माण में लगभग रूपये 173 करोड़ से अधिक की राशि व्यय होगी। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से कोरबा जिले के ग्रामीण अंचलों में आवागमन बेहतर होगा, पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी और कृषि व औद्योगिक परिवहन को नई गति मिलेगी। यह पहल मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की विकास के प्रति प्रतिबद्धता और जिला प्रशासन के समन्वित प्रयासों का परिणाम है, जो कोरबा को प्रदेश के सबसे तेजी से विकसित होने वाले जिलों में शामिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।


                              Hot this week

                              रायपुर : जल जीवन मिशन : हर घर नल, हर घर जल योजना से लावाहोरी की लीलावती जीवन हुई आसान

                              रायपुर: जल जीवन मिशन से मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी और भरतपुर जिले...

                              रायपुर : अनिता के वर्षों पुराने पक्के मकान का हुआ सपना साकार

                              विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को मिल रहा सुरक्षित आवासरायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories