Tuesday, July 8, 2025

कोरबा: कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार 3 दोस्तों को कुचला, एक मौत

कोरबा: जिले में एनएच-130 कटघोरा से अंबिकापुर मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। रविवार देर रात ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। दो की हालत बेहद गंभीर है।

मिली जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त किसी पारिवारिक समारोह में गए थे, जहां से वे घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

एनएच-130 कटघोरा से अंबिकापुर मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।

एनएच-130 कटघोरा से अंबिकापुर मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।

दो की हालत गंभीर है

घायलों को डायल 112 के माध्यम से कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दो की हालत गंभीर है, जिन्हें डॉक्टर ने रेफर कर दिया है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची। यातायात बहाल कराया गया।

हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

तानाखार निवासी लक्ष्मी दास की मौत

मृतक बाइक सवार की पहचान तानाखार निवासी लक्ष्मी दास के रूप में हुई है। घायल भुवनेश्वर और सुरेश अगरिया पिता शिव अगरिया की हालत गंभीर बनी हुई है। उनके सिर, हाथ और पैर में चोटें आई हैं। बाइक लक्ष्मीदास चला रहा था।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

कटघोरा पुलिस के अनुसार इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन का पता लगाया जा रहा है।


                              Hot this week

                              रायपुर : खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता, किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं

                              केसीसी के जरिये किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img