Tuesday, September 16, 2025

कोरबा: खड़े ट्रक को ट्रेलर ने मारी टक्कर… मैकेनिक की मौत, ब्रेकडाउन होने पर मरम्मत का कार्य कर रहा था

कोरबा: जिले के कटघोरा नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मैकेनिक एक खड़े ट्रक के नीचे काम कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली मुख्य मार्ग पर की है।

जानकारी के मुताबिक ट्रक कटघोरा से अंबिकापुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान ब्रेकडाउन हो गया। ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। कंपनी ने मैकेनिक भी भेजा। ड्राइवर किसी काम से कहीं चला गया।

हादसे के बाद मौके पर पड़ा राजमिस्त्री का शव।

हादसे के बाद मौके पर पड़ा राजमिस्त्री का शव।

इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मैकेनिक नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना 112 और कटघोरा पुलिस को दी गई। पुलिस की पूछताछ में उसकी पहचान पिंटू दुबे (23 वर्ष) झारखंड निवासी के रूप में हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रक को मारी टक्कर।

तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रक को मारी टक्कर।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : दो सिंचाई परियोजनाओ के लिए 8.64 करोड़ रूपए से अधिक की स्वीकृति

                                    285 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगी सिंचाई सुविधारायपुर: छत्तीसगढ़ शासन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories