Thursday, September 18, 2025

कोरबा: विधानसभा मुख्यालय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा विधानसभा स्तरीय सभी विधानसभा मुख्यालय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कोरबा विधानसभा का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 05.07.2023 दिन बुधवार को राजीव गांधी ऑडिटोरियम इंदिरा स्टेडियम टी. पी. नगर कोरबा में प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों, ब्लॉक, जोन, वार्ड एवं बुथ के अध्यक्षगण, पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशियों को आमंत्रित किया है।

जिला के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि प्रशिक्षार्थियों को शिविर के निर्धारित समय में अनुशासन व नियमों का पालन करते हुए उपस्थित होना होगा। प्रशिक्षण स्थल पर मोबाइल बंद करके रखना होगा। विषय के वक्ताओं से कोई प्रश्न पूछना है तो विषय के समाप्ति के बाद पूछ सकेंगे। शिविर में किसी भी प्रकार की नारेबाजी व बैनर होर्डिंग लगाना प्रतिबंधित होगा। प्रातः 09ः30 बजे पंजीयन होने के बाद सामग्री वितरण किया जावेगा। 10ः30 बजे दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो जावेगा। मुख्य वक्ता गुरप्रीत सिंह छाबड़ा, अध्यक्ष खाद्य आयोग छत्तीसगढ़ रहेंगे तथा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1026.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1026.9...

                                    रायपुर : करडेगा के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर निलंबित

                                    रायपुर: शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री गीता...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories