Thursday, October 9, 2025

कोरबा: पैसे वापस नहीं करने से परेशान बहन ने की आत्महत्या, चूहामार दवाई खाकर दी जान, भाई ने 30 हजार रुपए उधार लिया था देने में कर रहा था आनाकानी

कोरबा में आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने सुसाइड कर लिया।

कोरबा: जिले में एक महिला ने चूहामार दवा खाकर आत्महत्या कर ली। डबरीपारा में रहने वाली सविता बरेठ आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। इससे परेशान होकर सविता ने 1 अप्रैल को जहरीली दवाई खाकर अपनी जान दे दी।

घटना सिविल लाईन थाना क्षेत्र की है। सविता ने 4 साल पहले अपने भाई को उसकी शादी के लिए 30 हजार रुपए उधार दिए थे। अब परिवार को पैसों की जरूरत थी। सविता लगातार भाई से पैसे मांग रही थी। लेकिन भाई ने पैसे लौटाने से मना कर दिया।

थाने पहुंचे पति और भाई

थाने पहुंचे पति और भाई

परिवार की आर्थिक स्थिति खराब

घटना के बाद उसे तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पति रामू बरेठ ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही है। इसी वजह से सविता भाई से पैसे मांग रही थी। लेकिन वह कई दिनों से टाल रहा था।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद खजूर के मुताबिक, पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : 144 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त

                                    रायपुर: बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास से दशोदा को सिर्फ घर नहीं, खुशियों का संसार मिला

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जीवन में खुशियों की...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories