Saturday, August 23, 2025

कोरबा: पैसे वापस नहीं करने से परेशान बहन ने की आत्महत्या, चूहामार दवाई खाकर दी जान, भाई ने 30 हजार रुपए उधार लिया था देने में कर रहा था आनाकानी

कोरबा में आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने सुसाइड कर लिया।

कोरबा: जिले में एक महिला ने चूहामार दवा खाकर आत्महत्या कर ली। डबरीपारा में रहने वाली सविता बरेठ आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। इससे परेशान होकर सविता ने 1 अप्रैल को जहरीली दवाई खाकर अपनी जान दे दी।

घटना सिविल लाईन थाना क्षेत्र की है। सविता ने 4 साल पहले अपने भाई को उसकी शादी के लिए 30 हजार रुपए उधार दिए थे। अब परिवार को पैसों की जरूरत थी। सविता लगातार भाई से पैसे मांग रही थी। लेकिन भाई ने पैसे लौटाने से मना कर दिया।

थाने पहुंचे पति और भाई

थाने पहुंचे पति और भाई

परिवार की आर्थिक स्थिति खराब

घटना के बाद उसे तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पति रामू बरेठ ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही है। इसी वजह से सविता भाई से पैसे मांग रही थी। लेकिन वह कई दिनों से टाल रहा था।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद खजूर के मुताबिक, पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



                          Hot this week

                          रायपुर : 166 महतारी सदन की मिली स्वीकृति, 25 सौ वर्गफुट में बनेगा महतारी सदन

                          महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा महतारी सदन-...

                          रायपुर : योगेंद्र सिंह साहू का घर हो रहा रोशन, बिजली बिल हुआ शून्य

                          प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली घर योजना से रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर...

                          Related Articles

                          Popular Categories