Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: बिजली विभाग के बाहर ट्रक में लगी आग... धू-धू कर जलता...

कोरबा: बिजली विभाग के बाहर ट्रक में लगी आग… धू-धू कर जलता रहा ट्रक, सामने का हिस्सा जला; शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका

KORBA: कोरबा में तुलसी नगर स्थित विद्युत वितरण कार्यालय यानी बिजली विभाग के सामने एक ट्रक में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने ट्रक के सामने हिस्से को पूरी तरह स अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक धू-धूकर जलने लगी। शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक में आग लगने की बात कही जा रही है। घटना में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है।

बता दें कि ट्रक में आग लगने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं ट्रक चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बनाई। आस-पास के लोगों ने आग लगने की सूचना डायल 112 को दी। जिसके बाद नगर सेना की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

आग के बाद घटनास्थल पर मची अफरा-तफरा।

आग के बाद घटनास्थल पर मची अफरा-तफरा।

सीएसईबी चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जहां समय रहते आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मामले में जांच की जा रही है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular