Sunday, July 6, 2025

कोरबा: गांव में घुसा दंतैल हाथी… चिंघाड़ सुनकर दहशत में आए लोग, पटाखे और रोशनी कर जंगल की ओर खदेड़ा गया

कोरबा: जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई वन परिक्षेत्र के कोरबी सर्किल में शुक्रवार की रात लगभग 1 बजे लोनर चेतक दंतैल हाथी घुस आया। स्थानीय ग्राम कोरबी के कोरबीपारा में उसकी चिंघाड़ सुनकर लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने रातभर दहशत में गुजारी।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी, जहां लोकेशन के आधार पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। वन विभाग ने सावधानी के लिए लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने के लिए मुनादी करवाई। विभाग ने तत्काल कोरबी-चिरमिरी मुख्य सड़क को बंद कराया।

दंतैल हाथी के घुसने की जानकारी मिलने पर वन विभाग ने तत्काल कोरबी-चिरमिरी मुख्य मार्ग को बंद कराया।

दंतैल हाथी के घुसने की जानकारी मिलने पर वन विभाग ने तत्काल कोरबी-चिरमिरी मुख्य मार्ग को बंद कराया।

दंतैल हाथी धान की फसल चट कर गया

लोनर दंतैल हाथी पुलिस चौकी के सामने स्थित खेत में धान की फसल चट कर गया। उसे देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीण अपनी फसल को बचाने के लिए पटाखे जलाकर और टॉर्च से रोशनी करके हाथी को खदेड़ने का प्रयास करते रहे।

लोनर दंतैल हाथी पुलिस चौकी के सामने स्थित खेत में धान की फसल चट कर गया।

लोनर दंतैल हाथी पुलिस चौकी के सामने स्थित खेत में धान की फसल चट कर गया।

वनकर्मियों ने दंतैल हाथी को खदेड़ा

वनकर्मी ग्रामीणों को हाथी के पास जाने से मना करते रहे, लेकिन लोग नहीं माने। घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा, तब जाकर सबने राहत की सांस ली।

इधर कोरबी-चिरमिरी मुख्य मार्ग के बंद रहने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पुलिस और डायल 112 की टीम पहुंची। दंतैल हाथी के जंगल में चले जाने के बाद मार्ग को खोला गया। इसके बाद धीरे-धीरे जाम में फंसी हुई गाड़ियों को निकाला गया। दंतैल हाथी के रेस्क्यू के दौरान हाथी मित्र दल, कोरबी चोटिया सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी एमके साहू अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।


                              Hot this week

                              KORBA : खाद-बीज की समय पर आपूर्ति से बढ़ा किसानों का आत्मविश्वास

                              रियायती दरों पर खाद-बीज की समय पर उपलब्धता किसानों...

                              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से पूरी होने लगी बिजली की जरूरत

                              रायपुर: केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री सूर्यघर  मुफ्त...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img